अवसान महिया की हुई पूजा, सैकड़ों महिलाएं शामिल 

अवसान महिया की हुई पूजा, सैकड़ों महिलाएं शामिल 

स्वतंत्र प्रभात

 
बीकापुर, अयोध्या ।हर घर मे खुशहाली को लेकर गुरुवार को रामपुर भगन स्थित बाबा भगनराय धार्मिक स्थल पर 151 महिलाओं ने सामूहिक दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन कर अवसान माता की पूजा अर्चना की। गांव सभा की पूर्व बीडीसी सदस्य संगीता सैनी के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने आयोजित किया था ।जिसमे कमलेश गुड़िया शकुंतला अखिलेश दुर्गेश रिंकू पूजा संगीता माया शशि रोली रीता शैलजा निर्मला हेमलता सहित महिलाओं ने कार्यक्रम की सफलता को मुख्य भूमिका निभाई। यह दुर्दुरिया कार्यक्रम मातृ शक्तियों ने हर घर मे खुशहाली के लिए आयोजित किया था। जिसमे मातृ शक्तियों ने अवसान माता की पूजा अर्चना करके दुरदुरिया कार्यक्रम में लैय्या और मिठाई के साथ अवसान माता की कथा सुना कर खुशहाली की कामना करती रही। कार्यक्रम में पूजा अनुष्ठान  की सफलता को लेकर ग्राम प्रधान बलवंत सिंह मंजीत सैनी दिलीप राज कुमार सुरेंद्र दिनेश प्रदीप रिशु शानू आदि ने सहयोग कर आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया  और कहा कि ऐसे अनुष्ठान भारतीय संस्कृति एवं परम्परा के परिचायक हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel