सरहुल व रामनवमी पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न करने हेतु शांति समिति की बैठक की गई  

सरहुल व रामनवमी पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न करने हेतु शांति समिति की बैठक की गई   

सवांददाता -  बाबूलाल उराँव

 

कैरो/लोहरदगा/झारखंड - प्रखण्ड के खरता, हनहट, गितिलगढ़ और तोडांग गांव में बुधवार को सरहुल व रामनवमी पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न करने हेतु शांति समिति की बैठक की गई। इसमें पुलिस, जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित हुए। बैठक में आगामी त्योहार को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने पर बल दिया गया। इस मोके पर प्रमुख श्रीराम उरांव, कैरो थाना एसआई हरिऔध करमाली सहित कई लोग उपस्थित थे।

Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel