युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही नशे की लत

निकाली गई जागरूकता रैली

युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रही नशे की लत


रूद्रपुर, देवरिया। रक्षा राव राजनाथ राव महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविरार्थियों ने विभिन्न सामाजिक बुराइयों के विरोध में जागरूकता रैली निकाली। बौद्धिक कार्यक्रम में युवाओं में बढ़ती नशे की लत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसे संबोधित करते हुए पत्रकार व शिक्षक मनोज शुक्ला ने कहा कि नशे की लत युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर रही है। नशे के आगोश में फंस कर युवा अपनी कार्यक्षमता, दक्षता और ऊर्जा को नष्ट कर रहा है। वहीं अधिक नशे के कारण काल के गाल में भी समाहित हो रहा है। गोष्ठी को अजय सिंह, केएम उपाध्याय व सिद्धिदात्री पांडे ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता डॉक्टर इंदु पांडे ने तथा संचालन अश्वनी द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन में जागरूकता रैली चयनित ग्राम शीतल माझा से निकलकर नारायणपुर चौराहा होती हुई प्राथमिक विद्यालय शीतल माझा  में जाकर संपन्न हुई। इस दौरान शिविरार्थियों ने छुआछूत मिटाओ, हम दो हमारे दो, शिक्षित नारी सब पर भारी, दहेज नहीं दानव है आदि नारे लगाए। इस अवसर पर अमित चंद, जवाहर राव,सुशील सिंह, अमीषा बानो ,कंचन भारती, शिवानी पांडे, सलोनी पांडे, श्रुति राव, मुस्कान,ज्योति गुप्ता,प्रियंका आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel