पाक आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को भारत ने घोषित किया UN लिस्टेड आतंकवादी 

पाक आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को भारत ने घोषित किया UN लिस्टेड आतंकवादी 

स्वतंत्र प्रभात 

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के उप प्रमुख अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किए जाने के कुछ सप्ताह बाद  उसे UN-लिस्टेड आतंकवादी घोषित किया है। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को  जारी सूचना के अनुसार यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगा। मक्की मुंबई आतंकवादी हमलों सहित भारत में हिंसा और साजिश रचने के लिए धन जुटाने, भर्ती करने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने मामलों में शामिल है।    UNSC की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति ने 17 जनवरी को मक्की को नामित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। 

मक्की जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद का साला है। विदेश मंत्रालय ने कहा, आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होता है। सरकार ने कहा कि उसे पता चला है कि मक्की लश्कर के तहत कुछ समूहों के प्रमुख के रूप में काम कर रहा था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के फैसले का स्वागत किया है। बागची ने कहा, लश्कर ने मक्की को कई भूमिकाएं दी थीं। वह आतंकवादी गतिविधियों को फैलाने के लिए धन भी जुटा रहा था। उसे आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करना उसकी आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रभावी होगा।

 

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel