ठगी करने वाली दो महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे 24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तार

मोतीगंज थाने में अज्ञात अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध दर्ज किया गया था मुकदमा

ठगी करने वाली दो महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे 24 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात
 
मोतीगंज गोंडा- मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विद्यानगर सहित अन्य स्थानों पर भोली भाली महिलाओं को पहले पुराने बर्तन के बदले नए बर्तन देने के बहाने अपने जाल में फंसाया गया और पुराने बर्तन लेकर नए बर्तन दिया गया उसके बाद उक्त महिलाओं द्वारा जो ठगी करने वाली थी क्षेत्र की महिलाओं से उनके जेवरात को नया करने और दूसरे दिन वापस देने का वादा करके लाखों का जेवरात लेकर चंपत हो गई थी
 
जिसका खबर अखबारों में प्रकाशित हुआ थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने खबर को संज्ञान में लेते हुए महिलाओं की तलाश शुरू कर दी इसी बीच विद्यानगर गांव की निवासिनी दर्जनभर महिलाओं ने थाने पर तहरीर देकर उक्त महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया थाने पर मुकदमा अपराध संख्या10/2023 धारा 370/406/420 सहित विभिन्न धाराओं में 9 जनवरी 23 को मोतीगंज थाने में दर्ज किया गया
 
जिसकी पैरवी ग्राम प्रधान विद्या नगर प्रतिनिधि आलोक सिंह बाबा कर रहे थे इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की उक्त महिलाएं खलीलाबाद रेलवे स्टेशन के पास ठहरी हुई हैं मोतीगंज थाना अध्यक्ष ने तत्काल प्रधान प्रतिनिधि आलोक सिंह बाबा वह थाने के पुलिसकर्मी को खलीलाबाद भेजा जहां पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया
 
थाना अध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार महिला रीना उर्फ पंडित चांदनी पत्नी गोलू उम्र करीब 34 वर्ष निवासी कांटा टोला थाना रांची जनपद रांची झारखंड दो अनीता पत्नी संतोष उम्र करी 32 वर्ष निवासी कांटा टोला थाना रांची जनपद रांची झारखंड को फोटोग्राफ व संदेह के आधार पर थाना मोतीगंज की पुलिस टीम उप निरीक्षक सुनील कुमार रावत उपनिरीक्षक  त्रिपुरारी ओझा झिलाही रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार करते हुए
 
मोतीगंज थाने लाए ठगी करके ले जाए गए सोने चांदी के जेवरात व नकदी रुपए की कुछ नए बर्तन बरामद किए गए बरामद जेवरात में पायल 7 जोड़ी करधनी 110 पाजेब 1 जोड़ी चैन पीली धातु 210 मंगलसूत्र 4 आधा अंगूठी पीली धातु जो अदर झुमकी पीली धातु 2 जोड़ी अंगूठी सफेद धातु सादात कान का टॉप 1 जोड़ी कान का टॉप पीली धातु 1 जोड़ी चांदी का कड़ा बच्चे का एक जोड़ी बिछिया सफेद हां आदत गले का लॉकेट पीली घाट दो आदत कान की बाली पीली धातु एक आदत कान का झाला पीली धात बरामद करते हुए प्रकाश में आई अधिकता गण उपरोक्त के विरुद्ध विभिन्न कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया
 
थानाध्यक्ष ने बताया कि 9 जनवरी को कुछ महिलाओं ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके जेवरात कुछ ठग महिलाओं द्वारा ठक्कर फरार हो गई हैं जिसकी तलाश की जा रही थी सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त महिलाओं को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया है!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel