अंतराज्यीय एटीएम फ्राड गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

अंतराज्यीय एटीएम फ्राड गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

स्वतंत्र प्रभात 
 
भदोही: गोपीगंज कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है . कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय एटीएम फ्राड गैंग के सरगना सहित तीन शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है , आरोपियों के पास से पुलिस ने विभिन्न बैंकों के 28 एटीएम कार्ड, चोरी की एक मोटरसाइकिल और 21 हजार रुपए नकद बरामद किया है 
 
गिरफ्तार बदमाशों में सुरियावां थानाक्षेत्र के बैरी परवा गांव निवासी विपुल सिंह , जौनपुर जिले के बदलापुर थानाक्षेत्र के कुशहा गांव निवासी पंकज खरवार और अभिषेक  कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है . गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने 16 / 17 दिसंबर की रात में  पड़ाव के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
 
गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरियावां थानाक्षेत्र के बैरीपरवा गांव निवासी विपुल सिंह के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के 10 मुकदमे दर्ज हैं . इन्हीं अभियुक्तों ने दुर्गागंज सुरियावां और गोपीगंज में एटीएम कार्ड बदलकर फ्राड गिरी की कई घटनाओं को अंजाम दिए थे . गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में गोपीगंज थाना प्रभारी सदानंद सिंह कोतवाली पुलिस के जवानों के साथ शामिल रहें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel