सुदूर क्षेत्रों के लिए नर्सिंग प्रशिक्षण मील का पत्थर साबित होगा - सांसद प्रतिनिधि

संवाददाता : चौपारण 

 

चौपारण प्रखंड के उद्यमी कल्याण संस्थान पटना के सौजन्य से आयोजित 30 दिवसीय नर्सिंग प्रशिक्षण का उद्घाटन आज पंचायत भवन मानगढ़ में हुआ,मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के पूर्व प्रशिक्षक मुकुंद साव,स्थानीय मुखिया अर्जुन पांडे,भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप कुमार सिंह, मानगढ़ पंचायत प्रतिनिधि रंजित पांडे, सक्रिय कार्यकर्ता सुनील शेखर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की सहायक शिक्षिका प्रतिमा कुमारी बरकथा प्रखंड प्रशिक्षण प्रभारी मो वसीम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उद्यमी कल्याण संस्थान पटना के प्रतिनिधि और प्रशिक्षण प्रभारी डा शतीश चंद्रा ऊर्फ भोला बाबा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सपना कुमारी ने किया। बतौर मुख्य अतिथि श्री साव ने कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षण से सुदूर क्षेत्र में रहने वालो के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। वर्तमान समय में छोटी छोटी बीमारियां होती ही रहती है जहां प्राथमिक उपचार की जरूरत होती है। इसलिए वहां पर आपकी भूमिका अति महत्वपूर्ण होगी। आप अपना भी इलाज कीजिएगा, टोले महल्ले का भी प्राथमिक उपचार कीजिएगा और चूंकि प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद प्रमाण पत्र भी मिलेगा। इसलिए आप एएनएम नर्स की बहाली के लिए आवेदन भी कर सकती है। आप 30 दिन काफी मन लगाकर प्रशिक्षण ले। कार्यक्रम को मुखिया अर्जुन पांडे, रंजित पांडे, प्रतिमा कुमारी संदीप कुमार सिंह, मो वासिम, सुनील शेखर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में लगभग 100 प्रतिभागी उपस्थित थे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP