खजनी में जीएसटी को लेकर भय ततबड़ बन्द होने लगी दुकाने, कस्बे में अफरा तफरी, दुकानदार रोड़ पर निकले

खजनी में जीएसटी को लेकर भय ततबड़ बन्द होने लगी दुकाने, कस्बे में अफरा तफरी, दुकानदार रोड़ पर निकले

स्वतंत्र प्रभात 
 
गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल के खजनी क्षेत्र में  जीएसटी की छापेमारी  को लेकर सभी दुकानदार दुकान बंद कर फरार होने लगे ।  खजनी कस्बे में जीएसटी को लेकर माहौल गर्म है ,दुकानदार सरकार के तंत्र व तानाशाह रवैये को डरे हुई है, बताया जा रहा जो दुकानदारों को अधिकारी परेशान कर रहे है । जिससे सभी दुकाने बन्द हो रही है ।
 
 बताते चले आज गुरुवार को दिन के 2 बजे खजनी कस्बे में जीएसटी के छापेमारी को लेकर हड़कम्प मच गया   तड़ातड़ सभी दुकाने बन्द होने लगी । बाजार में सन्ननता पसरा हुआ है । जीएसटी बिभाग के  छापेमारी की अफवाह इतनी तेज वायरल हुई । सभी  बाजार बंद हो गए । हलाकि कहि अधिकारी के आने की पुष्टि नही हुई है , लेकिन भय इतना ब्याप्त हो गया कोई दुकान खोलने को तैयार नही है । पब्लिक अचानक बाजार बंद होना देख चकित हो गई । वही ब्यापरियो से पूछा गया तो उन्होंने ने बताया ब्यापरियो को तंग किया जा रहा है ,पेपर होने के बाद  अधिकारी तंग कर रहे है । इस दशा में दुकान खोल कर हम ब्यपारी कोई रिस्क नही लेना चाह रहे है ,स्वर्ण ब्यवसाई अनिल बर्मा रामजी बर्मा आदि लोगो ने बताया ,हम सम सरकार  के  दिशा निर्देशन को ब्यापारी तैयार है ,लेकिन अधिकारी परेशान न करे ,कैम्प लगा कर  टैक्स भरने को प्रेरित करे ,
 

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कविता
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नीl
संजीव-नी।