
नागरिक सुरक्षा संगठन कर रहा है लोगो को जोड़ने का कार्य-जिलाधिकारी
नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस कीे 60वीं वर्षगांठ पर घ्वजोत्तोलन
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज ’60वें नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस’’ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र कार्यालय परिसर में मंगलवार को नागरिक सुरक्षा ध्वज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी/
नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा संजय कुमार खत्री के द्वारा ध्वजोत्तोलन किया गया। जिलाधिकारी नेआपातकालीन परिस्थितियों से निपटने में काम आने वाले सुरक्षा उपकरणों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा का शपथ ग्रहण कराया गया।
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुवंर पंकज, चीफ वार्डन अनिल कुमार, डि0चीफ वार्डन
श्सदिक हुसैन सिददीकी द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री, गृह सचिव ना0सु0 भारत सरकार, महानिदेशक ना0सु0 भारत सरकार एवं निदेशक नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 से प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया।
इस अवसर पर कर्नल अभय सिंह एन0सी0सी0, अशोक कुमार एस0पी0-प्रोटोकाॅल/ हाईकोर्ट, अवध नारायण एफ0एस0एस0ओ0 फायर, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी पुलिस बैंड, गोविन्द ओझा पी0ए0सी0 बैंड धूमनगंज, अमित कुमार ट्रैफिक इंस्पेक्टर-यातायात, जे0एच0 अमित पाण्डेय जिला कमाण्डेंट होमगार्ड आदि अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री नेकहा कि आज के समय जब किसी व्यक्ति के पास दूसरे व्यक्ति के लिए समय नहीं है, ऐसे समय में नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा निःस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा करने की
तत्परता व सामाजिक जुड़ाव की भावना प्रशंसनीय है। नागरिक सुरक्षा संगठन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को निःसंदेह आगे बढ़ा रहा है। जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा के द्वारा किए गए समस्त उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।
मतदाता जागरुकता, प्लास्टिक पाॅलीथीन प्रतिबन्ध के प्रति जन-जागरण हेतु रैली/रूटमार्च को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

18 Mar 2023 08:25:24
पूरे भारत में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। बता देंकि इस समय बेमौसम की बरसात...
अंतर्राष्ट्रीय

18 Mar 2023 08:53:21
International: 27 मार्च के लिए फिनिश अनुसमर्थन वोट शेड्यूल करने के लिए साथी होल्डआउट हंगरी द्वारा एक साथ निर्णय का...
Online Channel
भारत

Comment List