प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला नदारद रहे स्वास्थ्य स्टाफ
डॉक्टर पहले मरीज को देखते उसके बाद खुद उठकर दवा वितरण कक्ष में मरीजों दवा बाटते
स्वतंत्र प्रभात
हैदरगढ बाराबकी -विकास खण्ड हैदरगढ क्षेत्र के पीएचसी सराय गोपी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जिसमे एक डाक्टर व वार्ड ब्वाय ही नजर आये बाकी अन्य स्टाफ नदारद रहा अस्पताल मे फार्माशिष्ट न होने की वजह से
डॉक्टर पहले मरीज को देखते उसके बाद खुद उठकर दवा वितरण कक्ष में मरीजों दवा बाटते हुए नजर आये मेले मे एन एम व अन्य कोई स्टाफ कर्मी नही नजर आया ।अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से जब सं बात किया तो डॉक्टर ने बताया की यहाँ पर तैनात फार्माशिष्ट का पटल परिवर्तन के तहत दूसरी जगह स्थानानन्तरण कर दिया गया है लेकिन उनकी जगह पर
फार्माशिष्ट की तैनाती नही की गयी है जिनका यहाँ पर स्थानंंतरण हुआ अभी वह पुरानी जगह पर ही नियुक्ति है जिसके चलते दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है उनका यह भी कहना था की जब सीएचसी प्रभारी हैदरगढ़ पर मौजूद चार डॉक्टरों में से एक डॉक्टर को भेज सकते है तो वहीं हैदरगढ़ में उपस्थित चार -चार फार्मासिस्ट मे से
एक फार्मासिस्ट को क्यों नहीं भेजा जा रहा है वही इसके अलावा अस्पताल मे स्टाफ नर्स की नियुक्ति न होने से गर्भवती महिलाओ के प्रसव के लिये इधर-उधर भटकना पड़ रहा है लेकिन स्वास्थय विभाग के अधिकारियो के कानो मे जुये नही रेग रहे है
और जमकर लापरवाही बरती जा रही है वही भाजपा मंडल अध्यक्ष राम सागर मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा तत्काल पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला अध्यक्ष के माध्यम से सीएमओ बाराबंकी को अवगत कराया गया है
जिस पर सीएमओ ने तत्काल फार्मासिस्ट उपलब्ध कराए जाने की बात कही है सोचने वाली बात यह है की जब एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लापरवाही बरत सकते है तो अन्य समान्य दिनो मे मरीजो क्या सुविधाये मिलती होगी ।इसका सहज ही अन्दाजा लगाया जा सकता है ।
Tags: prathik svasthy
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

26 Mar 2023 22:25:31
संसार में इंसानियत और रूहानियत के संगम की नितान्त आवश्यकता है जब आत्मा, परमात्मा को जानकर अर्थात् रूहान से जुड़कर...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2023 12:34:12
International: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत के लिए मंगलवार सुबह कीव के लिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List