
देशभर के राजा महाराजा, रानी महारानी तथा प्रिंस प्रिंसेस "रॉयल अवार्ड- 2023" में शामिल होंगे
स्वतंत्र प्रभात
भारत में एक अनूठे और नायाब तरीके का "रॉयल अवार्ड -2023" का आयोजन 2023 में होने जा रहा है, जिसमें देशभर के राजा महाराजा, रानी महारानी तथा प्रिंस प्रिंसेस शामिल होंगे, देश के लिए उनके और उनके परिवार द्वारा किये गए योगदान के लिए उनको अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा और उनके द्वारा देश की बड़ी नामीग्रामी हस्तिओं को भी सम्मानित किया जाएगा। जिसे 'प्रेसीडेंट इंटरनेशनल इवेंट्स कंपनी' के सीईओ संजय श्रवण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के लिए एच.एच. प्रिंसेस आशा देवी गायकवाड़ (बड़ौदा की महारानी), एच.एच. राजकुमारी टिहरी गढ़वाल राजे (उत्तराखंड), टिहरी गढ़वाल (महाराजा) गढ़वाल उत्तराखंड इत्यादि से काफी कुछ बातचीत हो गयी है लेकिन अभी बातचीत जारी है। इस कार्यक्रम में संजय श्रवण का पूर्ण सहयोग प्रिंसेस आशाराजे (बड़ौदा की महारानी),भारत के प्रधान मंत्री के भाई प्रहलाद मोदी, सोनम मोदी इत्यादि दे रहे हैं।
"रॉयल अवार्ड -2023" के बारे में संजय श्रवण कहते है,"सभी राजाओं,महाराजाओं से मिलना और एक डेट तय करना बहुत ही मुश्किल काम है।लेकिन प्रिंसेस आशाराजे जी,प्रहलाद मोदी जी जैसे कुछ अन्य महान लोगों के सहयोग के कारण यह अब आसान हो गया है। यह कार्यक्रम मुंबई, वड़ोदरा या दिल्ली में से एक जगह करने का निश्चय किया है। इसमें बड़े बड़े राजनीतिक पार्टी के लोग, बिज़नेसमैन, फिल्मस्टार, सामाजिक कार्यकर्त्ता इत्यादि हिस्सा लेंगे। जिसके लिए हर पहलु पर ध्यान रख कर ही तारीख और जगह हमारी कमेटी फाइनल करेगी। जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये पूरी घोषणा की जायेगी। "
Sanjay Sharma Raj
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List