यूपी के मरीजों को जल्द मिलेगी छह अस्पतालों की सौगात

इन अस्पतालों में बढ़ेंग 370 बेड, ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी

यूपी के मरीजों को जल्द मिलेगी छह अस्पतालों की सौगात

स्वतंत्र प्रभात 

लखनऊ। 15 अक्टूबर
यूपी की जनता को जल्द ही छह अस्पताल की सौगात मिलेगी। विभिन्न जिलों में अस्पतालों का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इन अस्पतालों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को छोटी बीमारियों के लिए जिलास्तरीय अस्पतालों तक दौड़ न लगानी पड़े। इससे मरीजों को समय पर मुकम्मल इलाज मिल सकेगा। वहीं मरीजों की दौड़भाग बचेगी। 
बड़े अस्पतालों पर दबाव कम होगा
100 व 30-30 बेड के अस्पताल बनने से मरीजों को आसानी से इलाज मिल सकेगा। वहीं बड़े अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा। इससे गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज समय पर मिल सकेगा। इन अस्पतालो में कुल 370 बेड बढ़ेंगे।

ये होंगी सुविधा
सभी प्रमुख विभाग जैसे मेडिसिन, सर्जरी, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, गायनी समेत अन्य विभागों का संचालन होगा।
महिला व पुरुषों को इलाज मिलेगा।
गर्भवती महिलाओं का सामान्य व ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा होगी।
मुफ्त जांच, दवा व इलाज की सुविधा मिलेगी।

यहां तैयार हो रहे अस्पताल
1- जौनपुर के सिकरारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जा रहा है। इसे 100 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। राजकीय निर्माण निगम भवन बनवा रहा है।
2- कानपुर के मौरंग मंडी के निकट 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय राजकीय निर्माण निगम करा रहा है
3- गौतमबुद्ध नगर के जेवर में 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय बन रहा है। यह भी राजकीय निर्माण निगम बनवा रहा है।
4- रायबरेली के चन्दापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। इसमें 30 बेड होंगे।
5- उन्नाव के रायपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। इसमें 20 बेड होंगे।
6- मिर्जापुर के बंजारीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है। इसमें 20 बेड होंगे।

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel