मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट अजहर आलम ने जताया शोक

कहा उम्मीद की डोर टूट गयी ,मुलायम सिंह यादव जी नहीं रहे समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया

   संवाददाता-हंसराज चौरसिया 

 

राँची- उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के संरक्षक का सोमवार सुबह निधन हो गया, उनके बेटे अखिलेश यादव ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. उनका पिछले सप्ताह से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहां एक तरफ इनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है. राजनीतिक के अलावा, बॉलीवुड जगत की कई हस्तियों ने यादव के निधन पर दुख व्यक्त किया है ।

जबकि झारखंड स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट अजहर आलम ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संदेश जारी कर कहा की उम्मीद की डोर टूट गयी. मुलायम सिंह यादव जी नहीं रहे. समाजवाद का समर्पित पहरेदार चला गया. राहें जुदा हुईं लेकिन परस्पर सम्मान कभी नहीं घटा. वजह थी उनकी सादगी जिसने कभी किसी में प्रतिद्वंदी नहीं देखा. मिट्टी की ख़ुशबु समेटे जीवन पर्यंत संघर्ष के पर्याय रहे नेता जी.समाजवाद को जमीन पर साकार करने वाले, वंचित और पिछड़ों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले मुलायम सिंह जी केवल एक नेता नहीं बल्कि विचारधारा थे. विनम्र श्रद्धांजलि.

About The Author: Swatantra Prabhat UP