
किसे मिलेगा ताज,जनता ने किस पर किया विश्वास,आज मतगणना में हो जाएगा साफ
किसे मिलेगा ताज,जनता ने किस पर किया विश्वास,आज मतगणना में हो जाएगा साफ
कुर्बान अंसारी जमुआ
जमुआ गिरिडीह झारखंड
जमुआ : जनादेश किसके पक्ष में है।किसे मिलेगा ताज? किसपर जनता ने इस बार किया भरोसा?यह कल मतगणना के बाद साफ हो जाएगा।कोई जीत का जश्न मनाएंगे तो कोई हार का मातम मनाएंगे।कहीं खुशी कहीं गम होगा।
निवर्तमान प्रधान अमूमन भूत(पूर्व) बन जाएंगे।उन्हें काम करने का अवसर मिला।जीत का स्वाद चखने का मौका 2015 में मिला।कुछ लोग 2010 में और 2015 में हारे।लगातार हार से बेजार कतिपय लोगों को यदि इस बार जीत मिलती है तो उसका खैरमगदम करना चाहिए।जीते हुए लोगों को काम करने का भरपूर मौका मिला बावजूद वे हार रहे हैं।क्या वजह रही?इसकी गहराई में जाने की जरूरत है।नए लोग जो जीतकर आएंगे हारे हुए लोगों से सबक लें।
पंचायत चुनाव में एक एक घर मे मतदाता बिखरे हुए होते हैं।चुनावी खटास का खटराग लंबे दिनों तक न चले यह जीते हुए जनप्रतिनिधियों को कल के बाद सोंचना हैं।
जो जिस पद से जीतेंगे वे सबके होंगे।जो दायरा या क्षेत्र है उस क्षेत्र की आवाम के होंगे ।यदि पंचायत को सजाना है तो चुनावी खटराग व वैमनस्यता को भुलाकर सबको साथ लेकर चलने की जरूरत से इनकार नहीं किया जा सकता है।
मुखिया,जीप और वार्ड सदस्य सेवा का पद है।इसका उपयोग गलत किये जनता के दरवाजे उनके लिए बन्द हो गए।जो नए लोग जीतेंगे उन्हें जनता के भरोसे पर खरा उतरना ही होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें

Comment List