केपी श्रीवास्तव प्रयागराज कौशांबी सीट से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित

केपी श्रीवास्तव प्रयागराज कौशांबी सीट से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित

केपी श्रीवास्तव प्रयागराज कौशांबी सीट से विधान परिषद सदस्य निर्वाचित

 स्वतंत्र प्रभात प्रयागराज ब्यूरो।

प्रयागराज कौशांबी विधान परिषद क्षेत्र से हुए चुनाव में मतगणना के बाद केपी श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विजई घोषित किए गए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के बासुदेव यादव को 1658 मतों से पराजित किया।

9 अप्रैल को हुए मतदान के बाद आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई जिसमें बासुदेव यादव को 1522 तथा केपी श्रीवास्तव भाजपा को 3180 मत प्राप्त हुए 252 मत अवैध पाए गए तथा कमल कुमार 21 मई निर्दलीय 21 मत अभिषेक 13 तथा धर्मराज की 11 मत प्राप्त किए 33 बूथों पर हुए मतदान में कुल 97.96% मतदान हुआ था। 

इसके पूर्व वासुदेव यादव यहां से विधान परिषद का चुनाव जीते थे और 6 वर्ष बीत जाने के बाद हुए चुनाव में पुनः उन्हें समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया था भारतीय जनता पार्टी के विजई विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव प्रयागराज के सन 2000 में महापौर तथा 1993 से 1998 तक एशिया के सबसे बड़े शिक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे हैं।

 वे कायस्थ महासभा के वर्तमान में वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य भी हैं पेशे से चिकित्सक डॉक्टर केपी श्रीवास्तव बहुत ही विनम्र और कर्मठ नेता माने जाते हैं।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel