विधान सभा चुनाव में पिपरौली के युवा बोले।
शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने वाले को ही देंगे वोट।
सहजनवां /पिपरौली।
यहां के युवा रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर है।यह तभी रुकेगा जब यहां उद्योग लगाकर रोजगार मुहैया कराया जाय।ऐसा होने पर युवाओं का पलायन रुकेगा।इस बार चुनाव में बेरोजगारी और शिक्षा ही युवाओं के लिए मुद्दा है।
प्रकाश सिंह
आज नेता तो रोजगार और शिक्षा उपलब्ध कराने की बात तो करते हैं,लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है।यदि सरकार उच्च शिक्षा उपलब्ध कराए तो नौजवान पढ़ लिखकर अपने स्तर से रोजगार पा सकेगा।इस बार शिक्षा और रोजगार के नाम पर मतदान होगा। चंद्रशेखर आमतौर पर देखा जा रहा है कि जिस विषय की पढ़ाई युवा कर रहा है,उस तरह के रोजगार नही मिल रहा है।बीटेक और टीईटी पास युवा भी सफाईकर्मी के पदों पर आवेदन कर रहा है।सरकार रोजगार दे इस मुद्दे पर इस बार वोट करेंगे। अवंतिका अच्छी शिक्षा और त्वरित रोजगार की ब्यवस्था युवाओं की पहली मांग है,रोजगार नही मिलने से युवा परेशान है।कोरोना संकट ने भी रोजगार छीना है।युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित है।इस बार बेरोजगारों को हक़ दिलाने वाली सरकार बनाएंगे।

Comment List