करनैलगंज विधानसभा के कद्दावर नेता कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया उतरे सपा के समर्थन मे
करनैलगंज विधानसभा के कद्दावर नेता कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया उतरे सपा के समर्थन मे
1989 में पहली बार निर्दलीय विधायक हुए थे लल्ला भैया अब अपने बेटे कुंवर शारदेन को राजनीति में आगे करेंगे भाजपा के पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया समाजवादी पार्टी के समर्थन में उतरे लल्ला भैया करनैलगंज विधानसभा से 6 बार रह चुके हैं विधायक ललला भैया की बहन कुंवर ब्रिज एक बार रह चुकी हैं विधायक भाजपा में टिकट कटने से नाराजगी थी इसी प्रकरण में सपा के पूर्व विधायक योगेश प्रताप सिंह करनैलगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक उम्मीदवार हैं
समाजवादी पार्टी के कर्नलगंज विधानसभा के कद्दावर नेता योगेश प्रताप सिंह पूर्व की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर थे अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के घर पहुंच कर दोनों प्रतिद्वंदी गले मिल गए गोंडा करनैलगंज विधानसभा में भाजपा को यह बहुत बड़ा झटका है उधर भाजपा ने ब्लाक प्रमुख अजय कुमार सिंह को विधानसभा का उम्मीदवार बनाया है लल्ला भैया व योगेश प्रताप सिंह बीते 40 साल से एक दूसरे के खिलाफ लडते रहे हैं इससे पहले ललला भैया के पिता को मदन मोहन सिंह व योगेश के पिता उमेश्वर प्रताप सिंह के बीच राजनीति की प्रतिद्वंदिता रही उधर जनता भी अपना मन बना चुकी है विधानसभा में कुछ बदलाव लाने के लिए

Comment List