
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सामग्रियों के बाजार मूल्य का किया गया निर्धारण
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सामग्रियों के बाजार मूल्य का किया गया निर्धारण
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, बलरामपुर श्रुति ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की सूची जिले मंे प्रचलित दरों के आधार पर प्रस्तावित दर पर दिनंाक 22 जनवरी, 2022 को राजनैतिक दलों के प्रतिभागियों के साथ हुई बैठक में प्राप्त आपत्तियों पर सम्यक विचारोपरान्त प्रचलित मूल्य सर्वे को दृष्टिगत रखते हुये संलग्न सूची के अनुसार कमेटी द्वारा दरों का निर्धारण किया गया है।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 चुनाव प्रचार के लिए प्रयुक्त की जाने वाली सामग्रियों के बाजार मूल्य का निर्धारण किया गया है। निर्धारित दरों की सूची एवं समाचार पत्रों के विज्ञापन दरों को चुनाव व्यय/शैड रजिस्टर में व्यय निर्धारित किया जायेगा।
जिसमें एम्पलीफायर एवं माइक्रोफोन सहित लाउडस्पीकर प्रति सेट/प्रतिदिन रु0 550, कपड़े का बैनर रु0 07, हैण्डबिल रु0 175 प्रति हजार, होर्डिंग रु0 16 प्रति वर्ग फिट, कट आउट लकड़ी रु0 50, गेट का निर्माण रु0 930 प्रति अदद प्रतिदिन, तोरण का निर्माण 2360 प्रति अदद प्रतिदिन, जीप रु0 1000 प्रतिदिन ईंधन के साथ, ट्रक रु0 2500 प्रतिदिन ईंधन के साथ, मिनी बस रु0 1200 प्रतिदिन ईंधन के साथ, ए0सी0 रूम रु0 1200 प्रति रूम प्रतिदिन, नान ए0सी0 रूम रु0 800 प्रति रूम प्रतिदिन, वी0वी0आई0पी0 डिलेक्स रु 3000 प्रति रूम प्रतिदिन, होलडिग्स/एल0ई0डी0 नगर पालिका परिषद द्वार निर्धारित, थ्री व्हीलर रु0 500 आदि चुनाव खर्चे हेतु निर्धारित की गई है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List