विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली
विधानसभा उरई क्षेत्र के ग्राम पिरौना में कुछ लोग सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगे, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। लोग सौहार्द के साथ रहें। समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है। यह बातें बुधवार को एसडीएम कोंच राजेश कुमार व सीओ शाहिदा नसरीन ने गांव में कही। वह गांव में सहकारी समिति के पास बनी मंडी में चौपाल लगाकर जनता की शिकायते भी सुनी। एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द से रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुनरावृत्ति रोकने के लिए ग्रामीण असामाजिक तत्वों के बहकावे में आने से बचे, चौपाल में ग्रामीणों को चुनाव सम्बन्धी की जानकारी दी गई साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी न करे और न ही किसी के बहकावे में न आए अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल हमसे संपर्क करे पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश तिवारी ने कहा कि पुलिस की मनमानी के चलते लोगो को परेशान किया जाता हैं

Comment List