
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली
विधानसभा उरई क्षेत्र के ग्राम पिरौना में कुछ लोग सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगे, ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है। लोग सौहार्द के साथ रहें। समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा उनके साथ है। यह बातें बुधवार को एसडीएम कोंच राजेश कुमार व सीओ शाहिदा नसरीन ने गांव में कही। वह गांव में सहकारी समिति के पास बनी मंडी में चौपाल लगाकर जनता की शिकायते भी सुनी। एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों से आपसी सौहार्द से रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि पुनरावृत्ति रोकने के लिए ग्रामीण असामाजिक तत्वों के बहकावे में आने से बचे, चौपाल में ग्रामीणों को चुनाव सम्बन्धी की जानकारी दी गई साथ ही विधानसभा चुनाव को देखते हुए किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी न करे और न ही किसी के बहकावे में न आए अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो तत्काल हमसे संपर्क करे पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश तिवारी ने कहा कि पुलिस की मनमानी के चलते लोगो को परेशान किया जाता हैं
जब चुनाव आते हैं तो पुलिस द्वारा एक जगह बैठकर ही सूची तैयार कर ली जाती है जिंसमे 107/116 की कार्यवाही की जाती हैं जिंसमे 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों की कार्यवाही भी कर दी जाती हैं जिनमे कुछ लोग विकलांग भी होते है सीओ ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नही होगा जो व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक है उनकी 107/116 की कार्यवाही नही की जाती हैं वही यह भी बताया कि 107/116 कोई धारा नही है यह तो इसलिए लगाई जाती हैं कि कोई लड़ाई झगड़ा न करे इसलिए सभी लोग इस विधानसभा चुनाव में साथ दे जिससे किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इस मौके कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विधाता उर्फ रामगोपाल यादव, हरपाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश तिवारी, हरिश्चंद्र सिरौठिया समेत ग्रामीण मौजूद थे.
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List