फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास :- उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर

फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास :- उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर

फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को दिलाया सुरक्षा का एहसास :- उप जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर

उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर, पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह व कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में आज अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च किया। नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई। 
 गुरुवार को उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल के जवानों द्वारा क्षेत्र के पेचरुआ, बीजापुर, नरौली, सराय रावत, दतौली सहित अन्य गांवों में फ्लैग मार्च किया। उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने कहा कि चुनाव की आचार संहिता लागू है। नागरिक आचार संहिता का पालन करें। एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस- प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले का बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने में नागरिक सहयोग करें। साथ ही संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। कोतवाल प्रभारी बृजेश कुमार वर्मा ने कहा आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। इसी कड़ी में थाना लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहा, मंगलपुर चौराहा व भिलवल चौराहे पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel