पुलिस लाइन के सभागार कक्ष मे अपराध समीक्षा एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के संबंध में की गई बैठक
On
बैठक के दौरान दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
मिर्ज़ापुर।
मंगलवार को समय 11.00 बजे पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर के सभागार कक्ष में पुलिस उप महानिरीक्षक,पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर व समस्त राजपत्रित अधिकारी के साथ गोष्ठी की गयी।
उक्त गोष्ठी मे उपस्थित सभी राजपत्रित अधिकारीगण को शासन व उच्चाधिकारीगण द्वारा निर्गत आदेशों,निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराये जाने एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करायेंl चुनाव में बाधा पहुंचाने की मंशा रखने वाले अराजक तत्वों का पहले ही चिन्हीकरण करते हुए पाबन्द कर कार्यवाही करायें।
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सर्वप्रथम अवैध कच्ची शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गये। वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
साम्प्रदायिक भावना भड़काने वालों/असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व छोटी से छोटी बातों का संज्ञान लेने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के साथ-साथ डिजिटल वालेंटियर ग्रुप को अपडेट करते हुए साथ नियमित मीटिंग कर, उनका सहयोग लेने का निर्देश दिया गया ।
विधानसभा चुनाव 2022 के तहत लाइसेंसी शस्त्र को जमा करने के कार्य में तेजी लाये और पूर्व के चुनाव में दबंगता दिखाने वालों की हिस्ट्री पता कर चिन्हित किया जाए तथा उन्हें सुसंगत धाराओं में पाबन्द किया जाए । कोई भी दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी मतदाता को अपने पक्ष या किसी के पक्ष में मतदान करने का दबाव कदापि न बना पावें, इसलिए उनको पहले से चिन्हित कर पाबन्द कर दिया जाए।
सत प्रतिशत क्रिटिकल और वलनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण करके ग्रामीणों के बीच में आपसी सौहार्द बनाये रखने के सम्बन्ध में बैठक करके हर मतदाता को यह संदेश दिया जाय कि वे भयमुक्त होकर अपना मतदान अपने विवेक से करें।
फोर्स को ठहरने के लिए मूलभूत सुविधाओं वाले विद्यालयों को चिन्हित कर लिया जाए । यह भी बताया गया कि आप सभी लोग जब भी क्षेत्र में निकले तो कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत लोगों से नियमो का कड़ाई से पालन करायें तथा मास्क, सेनिटाइजर, सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु जागरुक करें तथा आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
उक्त गोष्ठी में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चुनाव एवं समस्त क्षेत्राधिकारी, चुनाव निरीक्षक रेंज कार्यालय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Tags:
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 20:12:00
Lakhpati Didi Yojana: केंद्र सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई हुई हैं।...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List