
जनता की समस्याओं का निदान हमारा प्रथम कर्तव्य... घनश्याम पांडेय
जनता की समस्याओं का निदान हमारा प्रथम कर्तव्य... घनश्याम पांडेय
स्वतन्त्र प्रभात
हंडिया (प्रयागराज)
रिपोर्ट --- राकेश कुमार पटेल संवाददाता हंडिया
हंडिया क्षेत्र में विधानसभा प्रतापपुर में बसपा के घोषित प्रत्याशी घनश्याम पांडेय ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान में विकास की दृष्टि से पिछड़े क्षेत्र सिंधौरा व मीरपुर गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी।उन्होंने ग्रामीणों से कहाकि बहुजन समाज पार्टी ने मुझे आपकी सेवा के लिए प्रत्याशी बनाया है हर समय आप सबके बीच रहकर बखूबी निभाऊंगा।
प्रतापपुर विधानसभा का यह गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।लेकिन अब तक इनके विकास के लिए किसी ने पहल नही किया।हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि जनता जनार्दन का आशिर्वाद मिला तो हम आपके हर सुख दुःख के सहभागी बनेंगे और आपके मान सम्मान की लड़ाई लड़कर आपकी समस्याओं का निदान करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होगा।जनसंपर्क के दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतापपुर पुनीत पाण्डेय,नागेन्द्रप्रताप सिंह,चंदू तिवारी,डिम्पी पाण्डेय,विकास यादव, श्रीराम पाल,दारा पाल, विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश गौतम,रामप्रवेश पासी,राकेश गौतम,सुशील शुक्ल,बिपिन दुबे,सुनील मिश्र प्रधान,विशाल मिश्रा, इंदिल पाण्डेय,अरविंद सरोज,संदीप सरोज,रणजीत पटेल आदि मौजूद रहे।
बसपा प्रत्याशी ने जन संपर्क के दौरान ग्रामीणों के द्वारा बतायी गयी समस्याएं जिसमें प्रमुख रूप से मीरपुर प्रधानमंत्री सड़क से प्राथमिक विद्यालय सिंधौरा होते हुए दलित बस्ती तक पक्की सड़क, सिंधौरा विद्यालय से जौनपुर जनपद के करकोली गांव की सीमा तक पक्की सड़क, नहर पर क्रास पक्की पुलिया,नहर की पटरी पर रेलवे लाइन तक पक्का लिंक मार्ग, मीरपुर प्रधानमंत्री सड़क की मरम्मत, चिकित्सा सुविधा का अभाव, पीने के पानी की समस्या मुख्य रूप से सामने आयी है।जिनकी लिस्ट तैयार करायी जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया इस बार विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका दे जिससे सभी समस्याओं का हल किया जा सके।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List