सदर विधायक ने रोडवेज परिसर स्थित हाई मास्क का किया लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सभी विकास के नये आयाम देश और प्रदेश में गढ़ रहे है

देवरिया। सदर विधायक डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने अपने विधायक निधि से बस स्टैण्ड परिसर में 6.20 लाख की लागत से लगे हाई मास्क का लोकार्पण किया।इसके बाद सदर विधायक डॉ. त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सभी विकास के नये आयाम देश और प्रदेश में गढ़ रहे है।

इस हाई मास्क के लग जाने से रात के अंधेरे में बस स्टैंड परिसर में आने वाले यात्रियों के साथ-साथ यहा के कर्मचारियों को सुविधा होगी।मेरी कोशिश है कि चुनाव से पहले बस स्टैण्ड का नया भवन बनना शुरू हो जाये।इसके लिये मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री से बराबर बातचीत कर रहा हूँ।

भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास में विश्वास करते हुये काम कर रही है।केंद्र की मोदी सरकार का पूरा ध्यान उत्तर प्रदेश के विकास पर है तो वही मुख्यमंत्री योगी ने भी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।उत्तर प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है।आज उत्तर प्रदेश में फोरलेन और सिक्सलेन हाइवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और एक के बाद एक विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

 एआरएम ओम कुमार मिश्रा ने सभी कर्मचारियों के तरफ से सदर विधायक का इस कार्य के लिये आभार जताया और कहा कि बस स्टैण्ड के नए भवन का कार्य भी बहुत जल्द शुरू हो जायेगा।इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय,देवेन्द्र राय,अरविन्द कुमार मानू,धर्मेन्द्र कुशवाहा,चंदन कुमार पाण्डेय, मकबूल अहमद,दीनानाथ मिश्रा, राकेशपति त्रिपाठी,के.एन. गुप्ता,ए. के.श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 700 जोड़ों का होगा विवाह

देवरिया  । जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अन्तर्गत जनपद में 25 नवम्बर 2021 से 5 दिसम्बर 2021 के मध्य 700 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जाना है। इच्छुक व्यक्ति अपनी पुत्री की शादी हेतु तत्काल अपना  आवेदन पत्र ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्ति सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत के कार्यालय में जमा कर दें।
 

मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग प्रतियोगिता हुआ आयोजन

देवरिया ।  मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज बैतालपुर ब्लाक में ब्लॉक संसाधन केंद्र अवरा चौरी पर स्थित कंपोजिट विद्यालय अवरा चौरी के छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता हेतु पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन एवं पोस्टर  बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश दिया। रिया, कौशल, शोएब, तन्नू, अंजली, तन्नू गुप्ता ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रधानाध्यापिका हेमा त्रिपाठी ने सभी छात्र छात्राओं को मतदान का महत्व बताते हुए आगामी विशेष पुनरीक्षण तिथि 27 नंवबर को सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को अपने बूथ पर जा कर अपना नाम मतदान सूची में जांचने एवं नाम न होने की स्थिति में नाम जुड़वाने की बात कही।

 स्वीप बेसिक के नोडल डॉक्टर आलोक पांडेय ने जनपद में चलाए जा रहे मतदान जागरूकता संबंधी अभियान जानकारी देते हुए बताया कि एक सशक्त लोकतंत्र हेतु सभी की निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर वन्दना राय, कविता कुशवाहा, सुमन राव, संगीता गुप्ता,श्रीराम यादव,रितु,समेत समस्त स्टाफ के मेंबर एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
 

 212 ग्रामों में आयोजित होगा प्रशासन जनता के द्वार

 देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद के 212 ग्रामों में प्रशासन जनता के द्वार का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा। इस दिन सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में राजस्व, पंचायती विभाग, विकास विभाग एवं पुलिसकर्मी गण उपस्थित रहेंगे व समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के कर्मियों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर उपस्थित रहने से समस्याओं के समाधान करने में काफी सुविधा होती है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि आयोजित होने वाले समाधान दिवस में पहुंचकर समस्याओं का समाधान कराएं। लार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत दीक्षीतौली, मठिल उपाध्याय, इटहुरा मिश्र, बावनपाली गोसाई, दोगारी मिश्र, महाईचपार, गढ़वा खास, धमौली, कोहरा, रूच्चापार, चोरडिहा, सहियागढ़, देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौहारी छापर,सोनबरसा, पुरैनी, सहवा, मुण्डेरा उर्फ देउरवा, भटनी बुजुर्ग, दुबौली, डिघवा पौटवा, कौलाछापर, पथरदेवा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवघाट, महुअंवा बुजुर्ग, मलसी, गरीबपट्टी, पथरदेवा, देवरिया धूस, पिपरा, पकड़ीबाबू , गुरुम्हिया, सकतुआ बुजुर्ग, भागलपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनौतीलाला, पिपरा मिश्र, देवढ़ी, तेलिया अफगान, चकरा बोधा, छित्तुपुर, पिपराभुली, पिपरा रामधर, कुण्डावल तारा, ठाकुर गौरी, बगहीं सहित जनपद के सभी ब्लाकों के  212 ग्राम शामिल हैं।  

सीडीओ ने मनरेगा के महत्वपूर्ण बिंदुओं की किया समीक्षा

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की, जिसमे समस्त ग्राम पंचायत में कार्य चलते रहने के सापेक्ष विकास खण्ड भागलपुर में 1 ग्राम पंचायत में कार्य चलते हुए नहीं पाया गया जिसके लिए सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत किया और कहा कि आज ही समस्त ग्राम पंचायतों में कार्य प्रारम्भ करें।

 विकास खण्ड रुद्रपुर, देवरिया सदर, सलेमपुर, गौरीबाजार, लार भाटपाररानी, भागलपुर भटनी व भलुअनी मे जनपद के औसत से कम श्रमिकों के रोजगार में पाये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को सचेत किया है।

 भौतिक प्रगति में विकास खण्ड रामपुर कारखाना, लार तरकुलवा पथरदेवा देसही देवरिया, गौरीबाजार व देवरिया सदर में लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम प्रगति के कारण सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है वहीं कार्य की मांग के सापेक्ष कार्य उपलब्ध नहीं कराये जाने में विकास खण्ड लार, पथरदेवा व गौरीबाजार में सबसे कम प्रगति के कारण अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को नोटिस जारी किया है  

मिशन-20 के अन्तर्गत 100 दिन के रोजगार उपलब्ध कराये जाने में विकास खण्ड सलेमपुर में 1665 के सापेक्ष द्वारा मात्र 12 व देवरिया सदर मे 2031 के सापेक्ष 19 परिवारों को ही 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने पर सम्बन्धित अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को आरोप पत्र निर्गत किया है।

 राजकीय बाल गृह का न्यायाधीश गण ने किया औचक निरीक्षण


 बच्चों के पुनर्वास हेतु जिला परिवीक्षा अधिकारी को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

 देवरिया । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट , सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सिविल जज ने राजकीय बाल गृह   का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों के  खान-पान, रहन-सहन तथा साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।

 मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे ने बच्चों के सोने की समुचित व्यवस्था हेतु उनके विश्रामालय व पौष्टिक आहार मुहैया कराने का निर्देश दिया। सिविल जज स्वर्णमाला सिंह ने बच्चों को समय-समय पर ताजे फलों तथा साफ-सुथरे कपड़े उपलब्ध कराने व साफ-सफाई  हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान अपर जनपद न्यायाधीश रजनीश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान तथा बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
   

डीएम ने की प्रोबेशन विभाग के कार्याे की समीक्षा

योजनाओं में शिथिलता हेतु डीआईओएस को नोटिस जारी

 देवरिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से प्रोबेशन विभाग की योजनाओं एवं कार्य प्रगतियों की समीक्षा के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक को विभाग की संचालित योजनाओं में शिथिलता पाए जाने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया व अधिकारियों को प्रोबेशन विभाग की योजनाओं में पूरी तत्परता व रुचि लेने हेतु आगाह किया है।

 जिलाधिकारी श्री निरंजन ने प्रोबेशन विभाग की संचालित उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई बाल सम्मान योजना, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मिशन शक्ति आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होने जुडे सभी अधिकारियों से अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य किए जाने को कहा।    

जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कन्या सुमंगला योजना में और बेहतर प्रगति एवं अधिक से अधिक आवेदन लिए जाने व अन्य विभागो को भी अपने स्तर से पूरी सक्रियता लाए जाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र बच्चा इस योजना से वंचित न रहे। महिला शक्ति केन्द्र/वन स्टाप सेन्टर को पूरी सक्रियता के साथ संचालित किए जाएं। उन्होने निराश्रित महिला पेंशन के लम्बित आवेदनो का सत्यापन प्राथमिकता के साथ किए जाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारियों को दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी, बीएसए सन्तोष राय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी आदि जुडे रहे।  
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel