मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रमों के मद्देनजर समीक्षा बैठक सम्पन्न

  मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विशेषकर महिलाओं व दिव्यांगो को भी मतदाता बनने के लिए जागरुक किए जाने पर बल दिया जायेगा। 

वी. पी. सिंह (रिपोर्टर) ज्ञानपुर,भदोही ।

मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने आज स्वीप कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक विकास भवन में की। उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता अभियान निरंतर चलाया जायेगा, जिससे आगामी 01 जनवरी को 18 वर्ष अर्हता आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया जायगा।

        मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि विशेषकर महिलाओं व दिव्यांगो को भी मतदाता बनने के लिए जागरुक किए जाने पर बल दिया जायेगा।  उन्होंने कहा कि मतदाता जागरुकता के लिए स्वीप कोर कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिसके माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान को गति दी जायेगी। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया, फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया की भागीदारी मतदाता पुनरीक्षण एवं मतदान के प्रति जागरुकता लाए जाने में अहम भूमिका होगी। इसलिए मीडिया की भागीदारी ली जाए और लोगो को मतदान के प्रति जागरुक किया जाए।

       मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने स्वीप कार्यक्रमों के तहत अधिक से अधिक मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। इसके तहत स्वीप के कार्यशाला निर्धारित कलेन्डर के कार्यक्रम अनुसार आयोजित किए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वीप के जो भी कार्यक्रम संचालित हो, वह जन जन तक पहुंचे, ताकि मतदान के प्रति जागरुकता विकसित हो। विभिन्न स्तरों पर स्लोगन, निबंध, रंगोली एवं मैराथन दौड आदि की प्रतियोगिताएं जन जागरुकता के लिए कार्य योजना बना कर आयोजित कराएं जाए।

इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी बालेश्वरधर द्विवेदी, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, खण्ड शिक्षा अधिकारी फराह रईस, एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

 

About The Author: Swatantra Prabhat