मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले : सपा

मृतक परिवार को एक करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी मिले : सपा

-सपा व्यापार सभा ने व्यापारी हत्याकांड को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा

महोबा -अनूप सिंह 

समाजवादी व्यापार सभा के सदस्यों द्वारा राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप गोरखपुर के पूरे घटना की न्यायिक जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करा हत्या का मुकदमा चलाते हुए सख्त से सख्त सजा सुना न्याय दिलाए जाने की मांग की है। 

साथ ही पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा एक करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की है। जिससे पीड़िता को भविष्य में किसी भी आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े।

               आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार में जिस प्रकार पुलिस निरंकुश होती चली जा रही है। और जिस तरह व्यापारियों की हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है। वही गोरखपुर पुलिस द्वारा कानपुर के व्यापारी बर्रा निवासी मनीष गुप्ता को जिस प्रकार रात्रि में जबरन होटल के कमरे से जांच पड़ताल का बहाना बना कर उठाया गया। 

फिर बुरी तरह मारा-पीटा गया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। लोमहर्षक की इस घटना से आज उत्तर प्रदेश के व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। इसी के चलते हुए आज 30 सितंबर 2021 को समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग विधायक सहारनपुर प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर शिवहरे  के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में कानपुर के युवा व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन कर समाजवादी व्यापार सभा के सदस्यों द्वारा राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंप इस घटना में जल्द से जल्द सारे प्रकरण की न्यायिक जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके हत्या का मुकदमा चलाते हुए सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए।

 जिससे भविष्य में ऐसी हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। साथ ही पीड़ित परिवार को प्रशासन द्वारा एक करोड़ का मुआवजा व मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की है। जिससे पीड़ित परिवार व मृतक की पत्नी को भविष्य में किसी भी आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। धरना प्रदर्शन कर रहे ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा संतोष साहू, मंडल उपाध्यक्ष व्यापार सभा सुभाष बाबू चौरसिया, जिला सचिव सपा ताहिर उद्दीन सिद्दीकी, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रेम विश्वकर्मा, समाजवादी युवजन सभा पूर्व जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा, समाजवादी व्यापार सभा जिला महासचिव अवधेश रैकवार, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जलील पठान, युवजन सभा पूर्व उपाध्यक्ष अंकित चौरसिया, समाजवादी व्यापार सभा जिला उपाध्यक्ष राम सिंह, व्यापार सभा जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ, अशोक श्रीवास, रंजीत यादव एवं समस्त समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel