
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पहुचे गोरखपूर, विधान सभा खजनी के रकौली,
गरीब बेरोजगार किसानों के हितों की लड़ाई लड़ती सपा , सत्ता पक्ष को किसान विरोधी बताया
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपूर ।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल किसान पटेल यात्रा के तहत गोरखपूर जनपद के बिधान सभा खजनी के रकौली ग्राम सभा पहुचे। जहां सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का स्वागत किया , प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बिधान सभा खजनी में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव के पैतृक आवास रकौली बाजार पहुँच कर उनके पिता स्वर्गीय गंगा प्रसाद यादव को श्रधांजलि अर्पित किए ।
त्तपश्चात प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मिडिया से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान नौजवानों जवान व्यापार विरोधी है, 2022 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पुर्ण बहुमत से बनेगी, हर जनपद में हमारी किसान जवान पटेल आंदोलन में भारी जन समूह हिस्सा ले रहा है , कार्यकर्ताओं का हौसला देख प्रदेश अध्यक्ष उत्त्साहित दिखे । खजनी क्षेत्र के सभी पदाधिकारी समेत सैकड़ो कार्यकर्ता का हुजूम दिखा , समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनगीना साहनी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ,
एमएलसी सन्तोष कुमार सनी को माल्यर्पण कर स्वागत किया । किसान नौजवान पटेल यात्रा में मुख्य रूप पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनगीना साहनी, पूर्व चेयरमैन राममिलन यादव ,राजेन्द्र सिंघबर्फ पहलवान ,इंद्रेश सिंह यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राजमन यादव ,अन्नू रूपवती बेलदार, आदि लोग मौजूद रहे ,
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List