वरूणा नदी के उफान से डूबे गांव का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता

वरूणा नदी के उफान से डूबे गांव का जायजा लेने पहुंचे भाजपा नेता

सत्यम हिन्दू ने ग्रामीणों को हर संभव मदद दिलाने का दिया आश्वासन

स्वतंत्र प्रभात
फूलपुर, प्रयागराज

फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत मैलहनन के कुतुबपुर गांव में वरूणा नदी के उफान से जल जमाव के कारण इस समय जो बाढ़ की स्थिति बन गई है उसे देखते ही बनता है।

वहीं बृहस्पतिवार को बाढ़ की स्थिति व उसका जायजा लेने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री सत्यम मिश्र (सत्यम हिन्दू) ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए निरीक्षण किया। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामवासियों ने मांग की है कि नाला खुदाई हो जिससे गांव का पानी निकल सके।

इस बात को गंभीरता से लेते हुए सत्यम मिश्र ने कहा इस इस समस्या का समाधान कराने के लिए अपने शीर्ष नेतृत्व सहित संबंधित अधिकारियों से इस विषय पर बात करके जल्द ही समस्या का समाधान कराएंगे। वहीं इसी क्रम में उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी फूलपुर युवराज सिंह से भी इस विषय पर बात की।

इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष विमल मिश्र, डॉ० धीरज मिश्रा, बूथ अध्यक्ष स्वामी बिंद, समरजीत मौर्या, ग्राम सभा के प्रधान सहित गांव की काफी संख्या में महिलाओं व पुरूषों सहित समाजसेवियों की उपस्थिति रही।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel