सीडीओ व बिधायक ने किया सीएचसी मुंडेरा बाजार का निरीक्षण

सीडीओ व बिधायक ने किया सीएचसी मुंडेरा बाजार का निरीक्षण

लेवल 2 कोविड वार्ड बनाये जाने की तैयारी की चर्चा । चौरी चौरा /गोरखपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरा बाजार चौरीचौरा को कोविड लेवल 1 अपग्रेडेड शैय्या चिकित्सालय के रूप में किया जा रहा था। जिसमे 30 शैय्या का कोविड बेड अस्पताल बन रहा था जिसका निरीक्षण पूर्व में 3 मई को उपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सीएचसी

लेवल 2 कोविड वार्ड बनाये जाने की तैयारी की चर्चा ।

चौरी चौरा /गोरखपुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुंडेरा बाजार चौरीचौरा को कोविड लेवल 1 अपग्रेडेड  शैय्या चिकित्सालय के रूप में  किया जा रहा था। जिसमे 30 शैय्या का कोविड बेड अस्पताल बन रहा था जिसका निरीक्षण पूर्व में 3 मई को उपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/सीएचसी के नोडल अधिकारी डॉ एस एन त्रिपाठी ने किया था।
                           लेकिन उसे कैंसिल कर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे सीडीओ इंद्रजीत सिंह व क्षेत्रीय विधायक संगीता यादव ने कोविड लेबल 2 अपग्रेड वार्ड बनाये जाने की निरीक्षण किया। औऱ साथ मे मौजूद इंजिनियर राजेश कुमार द्वारा जल्द ही प्रोजेक्ट बनाकर शीघ्र ही काम चालू करने का निर्देश दिया है ,साथ ही अस्पताल में लेवल 2 अपग्रेड में कोविड 19 के मरीजो के लिये ऑक्सीजन प्लांट बनाया जायेगा।
            जिससे क्षेत्र के मरीजो को सुविधा के लिये इधर उधर भटकना मत पड़े। सीधे यही व्यवस्था किया जा रहा । कोविड वार्ड के लिये अस्पताल में जगहों को चिनिहित किया गया और कोविड से निपटने के लिये आदि व्यावस्थायो के बारे मे बिस्तार से चर्चा किया गया ।
इस दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि जे पी गुप्ता डॉक्टर पुर्णिमा यादव फार्मासिस्ट आसुतोष तिवारी व स्टॉप नर्स व कर्मचारी मौजूद रहे ।
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel