ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों में घमासान शुरू

मोहनलालगंज लखनऊ पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव कराए जाने हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने के लिए अब तक शासन द्वारा कोई भी तिथि घोषित नहीं की गई है इसके बावजूद भी संभावित प्रत्याशियों ने सीट पाने

मोहनलालगंज लखनऊ

पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद के लिए चुनाव कराए जाने हैं जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख चुनाव कराने के लिए अब तक शासन द्वारा कोई भी तिथि घोषित नहीं की गई है इसके बावजूद भी संभावित प्रत्याशियों ने सीट पाने के लिए अभी से जोड़-तोड़ करना शुरू कर दिया है अगर हम विकासखंड मोहनलालगंज की बात करें,

तो यहाँ ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर अभी से घमासान तेज हो गया। सभी संभावित प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को रिझाने में लगे हैं नवनीत सिंह ब्लाक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। इनको समाजवादी पार्टी व क्षेत्रीय विधायक सहित कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। सूत्रों की माने तो नवनीत सिंह के संपर्क में कई बीडीसी सदस्य हैं जो कि चुनाव में उन्हें समर्थन दे सकते है।

वहीं दूसरी ओर ओम प्रकाश शुक्ला, अंकुर द्विवेदी व चक्रवीर सिंह भी ब्लाक प्रमुख चुनाव में दावेदारी कर रहे हैं। तीनों भारतीय जनता पार्टी से टिकेट चाह रहे हैं, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है विकास खण्ड मोहनलालगंज में कुल 108 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जिनमें से जिस भी प्रत्याशी को 55 क्षेत्र पंचायत सदस्य का समर्थन मिल जाएगा, वो चुनाव जीत जाएगा। अब देखने वाली यह बात होगी जीत का सेहरा किसके सर बंधता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा |

 

About The Author: Swatantra Prabhat