प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ने गाँव-गाँव पाँव-पाँव कार्यक्रम के पहले चरण का किया समापन,,,
On
स्वतंत्र प्रभात बहराइच – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के (मुखिया ) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जनता के बीच में जाकर गाँव-गाँव पाँव-पाँव पद यात्रा कर जनता से जुड़ी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराकर निस्तारण करना था वंही इस कार्यक्रम के पहले चरण
स्वतंत्र प्रभात
बहराइच – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के (मुखिया ) राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर प्रदेश भर में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जनता के बीच में जाकर गाँव-गाँव पाँव-पाँव पद यात्रा कर जनता से जुड़ी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराकर निस्तारण करना था वंही इस कार्यक्रम के पहले चरण का आज प्रदेश सचिव सिद्धनाथ पहलवान द्वारा समापन किया गया,,,
जिसके तहत प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सिद्धनाथ पहलवान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनपद के ऐलिया,अदिलपुर, ताजपुर, गोबरहा, मुग़लहा,आदि गांवों में पैदल जाकर पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव के विचारों को साझा करते हुए उनके साथ हमेशा साथ रहने का भरोसा दिलाया,,,
वंही प्रसपा,के गाँव-गाँव,पाँव-पाँव कार्यक्रम में घनश्याम सोनी राजकुमार,सविता,शमीम अहमद,इम्तियाज अली, ओमप्रकाश कश्यप, साबिर अली, सीताराम,फकीरे, निषाद, दिनेश श्रीवास्तव, जगन्नाथ, हृदयराम, गौरव शर्मा, नदीम, इब्राहीम,अनिल कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
13 Feb 2025 19:07:11
पूरनपुर, पीलीभीत। शबे ए बारात 13 फरवरी को मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं। मुस्लिम समाज के...
अंतर्राष्ट्रीय
12 Feb 2025 17:59:17
Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल
Online Channel

खबरें
राज्य

Comment List