
करीम चिश्ती क्रिकेट टीम ने प्रतिद्वंदी टीम को 36 रनों से दी मात
राम प्यारे शिवशंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का भाजपा नेता ने फीता काटकर किया उद्घाटन।
बहराइच:
विकास खंड शिवपुर मुख्यालय स्थित राम प्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को अंतर्जनपदीय राम प्यारे शिवशंकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।बतौर मुख्य अतिथि बलहा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।
पहले दिन सीतापुर की टीम करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब लखीमपुर को फील्डिंग का मौका दिया।करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब सीतापुर ने 24 ओवर 2 बाल में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाकर विपक्षी टीम को 168 रनों का लक्ष्य दिया।लॉर्ड्स क्रिकेट टीम लखीमपुर 19 ओवर में 131 रन बनाकर ही धराशायी हो गयी।
करीम चिश्ती क्रिकेट क्लब सीतापुर ने 38 रनों से विजय हासिल की। तुषार सोनी ने तीन तथा हरेंद्र और इमरान ने दो दो विकेट लिए।बल्लेबाजी कर 37 रन व गेंदबाजी कर तीन विकेट झटकने पर तुषार सोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मैंच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पंकज जायसवाल,प्रधान शिवपुर वारिस अली,प्रधान बेहड़ा सूर्यप्रकाश सिंह उर्फ बुल्लू सिंह,प्रधान प्रतिनिधि लौकिहा गौतम गुजराती,रामप्यारे शिवशंकर इंटर कॉलेज शिवपुर के प्रधानाचार्य गजेंद्र मणि मिश्रा,थानाध्यक्ष खैरीघाट राज कुमार सिंह,सुधीर मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार,सैयद सबिहुल हसन,डी सी ए सचिव इशरत महमूद,अंकित पांडेय,चंदन यज्ञसेनी सहित तमाम दर्शक गण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List