
एक दिवसीय जनपद स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता सम्पन्न
गेम टीचर त्रिशूल धारी सिंह, मीडिया प्रभारी पवन सिंह,कुश्ती कोच फ़सील अहमद बेग कुश्ती कोच उपस्थित रहे
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर एक दिवसीय जनपद स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन शांति आश्रम इंटर कॉलेज सया में किया गया। जिसमें जनपद के कोने-कोने से टीमों ने आकर प्रतिभाग किया।आयोजित प्रतियोगिता के रोचक मुकाबलों का सैकड़ो भी संख्या में दर्शकों ने भरपूर लुप्त उठाया। फाइनल मैच 19 वर्षीय बालक प्रतियोगिता में सया और नाउसांडा के बीच खेला गया। जिसने सया ने नाउसांडा को 15-12 व 15-10 से हराया। 14 वर्ष बालक फाइनल मुकाबला बेसिक बसखारी और नाउसांडा के मध्य खेला गया। जिसमें नाउसांडा ने बेसिक बसखारी को 15-7 व 15-6 हराया। बालिका वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग में
सया विजयी रही व जूनियर में बेसिक टीम विजयी रही। कार्यक्रम का उद्घाटन शांति आश्रम इंटर कॉलेज के उप प्रबंधक दिवाकर तिवारी और प्रधानाचार्य रामदयाल के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन गिरीश चतुर्वेदी एवं न्यू लाइट कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर राहुल मिश्रा के द्वारा किया गया।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List