स्वर्गीय ब्रह्म देव मिश्र पहलवान की 47वी पुण्यतिथि मनाई गई
एकाग्रता से ही विजय प्राप्त होती है:गिरवर मिश्र
ब्यूरो /शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर
जनपद के खजनी तहसील के रुदपुर में स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र पहलवान पूर्णतिथि पर दंगल का आयोजन हुआ । स्वर्गीय बह्मदेव पहलवान अपने जमाने के जाने माने पहलवान माने जाते थे, जिन्होने अपने नाम कई खिताब हासिल किये थे, और दारा सिंह को चन्द मिनटो मे पटखनी देने वाले स्व: ब्रह्मदेव मिश्र मिशाल कायम किए थे ।
आज उनकी 47वी पुण्यतिथि के रूप मे खजनी क्षेत्र रुद्रपुर गांव में स्थित व्यामशाला पर एक कुश्ती दंगल का आयोजन कर मनाया गया । दंगल में खजनी अखाड़े के गुरु गिरिवर मिश्र व डाक्टर उदय प्रकाश मिश्र ने पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ किया।
श्री मिश्र ने कहा सफलता के लिए धैर्य संयम विश्वास दृष्टि बुद्धि और दक्षता की जरूरत होती है। आलस्य व अहंकार व्यक्ति के पतन के दो बड़े कारण होते हैं। सफलता के लिए जरूरी है सोचे विश्वास करे सपने देखे और साहस करे ,और सपने को सच करने की एक सोच बनाएं सफलता ही परिश्रम की कुंजी होती है। जो परिश्रम करेगा वह निश्चित रूप से आगे जाएगा। पहलवानी एक ऐसी दुनिया है जो इस को नियमित रूप से निभाएगा, वह निश्चित रूप से बहुत ही आगे जाएगा। अपने क्षेत्र जिला प्रदेश और भारत का नाम ऊंचा करेगा ।
इसी क्रम मे निकेश पहलवान खजनी ने नरेंद्र पिपरौली को श्रेयांश पहलवान खजनी निशांत जैतपुर को अभिषेक पहलवान खजनी ने सुरेंद्र महलवार को सूरज पहलवान खजनी नन्नेलाल महिलवार को अमन पहलवान खजनी ने सुरेश भिटहा को इरफान खजनी ने छोटू पहलवान सहजनवा को पटखनी दी। पंकज खजनी की मनोहर सेखपुरवा से संगम खजनी की सौरभ सोहरा से सुनील खजनी की मनीष सोहरा से आकाश खजनी की गोविंद तड़सर की कुश्ती बराबरी पर छुटी रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय पहलवान राजकमल यादव ने निभाई,
इस अवसर पर गणेश शंकर मिश्र प्रेम शंकर मिश्र डॉ उदय प्रकाश मिश्रा रामप्रकाश श्री प्रकाश आदित्य अनूप दुबे ,पारस दुबे, शिव संपत भोले, श्री राम मोढ़ई ,हर्ष अनुज शिवनाथ, अविनाश राष्ट्रीय पहलवान राजन इत्यादि क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
संचालन राष्ट्रीय पहलवान शुभम मिश्रा एवं इंजीनियर अभिजीत मिश्र ने किया ।

Comment List