प्रोत्साहन सामग्री से मंगल दलों का मनोबल बढ़ेगा- श्याम बाबू गुप्ता

प्रोत्साहन सामग्री से मंगल दलों का मनोबल बढ़ेगा- श्याम बाबू गुप्ता

खेल-कूद को बढ़ाने में मददगार बनेगा प्रोत्साहन सामग्री- जिला विकास अधिकारी



 


स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल उत्तरप्रदेश के संयोजन में आयोजित पूरे प्रदेश के युवक व महिला मंगल दल के चयनित पांच मंगल दल को खेल प्रोत्साहन सामग्री सौंपकर जनपद में प्रोत्साहन सामग्री उपलब्ध कराने का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जनपद के एनआईसी सेंटर से जनपद के चयनित युवक/महिला मंगल दल को खेल प्रोत्साहन सामग्री टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 चौरसिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह, जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता की उपस्थिति में उपलब्ध कराया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने कहा कि युवा ही समाज के भविष्य हैं, प्रोत्साहन सामग्री इनके मनोबल को बढ़ाने में मददगार होगा। यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने प्रोत्साहन सामग्री वितरण कार्यक्रम की सराहना किया। जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने युवाओं का हौसला बढ़ाया और कहा की युवा अपनी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में खर्च करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।

जिला युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद के सभी तहसील से चयनित एक-एक मंगल दल के प्रतिनिधि जिससे जुड़े वर्तिका साहू, शिवांशी सिंह, सुमन पांडेय, प्रियंका राजभर, प्रीति शर्मा, अतुल, लक्ष्मण मौर्य, अतुल वर्मा, जितेंद्र कुमार व हरिओम को आज NIC सेंटर में प्रोत्साहन सामग्री उपलब्ध कराया गया।

शेष मंगल दलों को विकास भवन परिसर में खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह, शालिनी सिंह, ज्योति मौर्या, अजय प्रताप, पन्तलाल, प्रशांत साहू, आकाश गुप्ता, रामदास, अमरजीत, दसरथ व सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel