बीरकाजी में कबड्डी खेल का किया गया आयोजन

विशेष कार्ययोजना बनाई गई है इसमें धन की कोई कमी नही होने पाएगी।


स्वतंत्र प्रभात

फूलपुर प्रयागराज 

शनिवार 18 सितंबर को फूलपुर क्षेत्र के बीर काजी गांव में आयोजित जिला कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख फूलपुर विपेंद्र सिंह पटेल ने कही कि प्राचीन खेल कबड्डी को आज के युग में आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार भी खेलो को आगे बढ़ाने के लिए कृत्संकल्पित है। उन्होंने यह भी कहा कि फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के गांवों में खेलकूद के मैदानों को सुदृढ़ करने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई गई है इसमें धन की कोई कमी नही होने पाएगी।

खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की खेल को हमेशा स्पर्धा की भावना से खेलनी चाहिए इसमें कोई आपसी मतभेद नहीं रखना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने टास उछाला जिसमें तिसौरा की टीम ने टास जीत कर पहली पाली की शुरुआत की खेल में रोमांचक मुकाबला देखने के लिए सैकड़ो की भीड़ जमा रही ।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रयागराज जिलाध्यक्ष दीनानाथ यादव, बीरेंद्र बहादुर सिंह,श्याम बाबू गुप्ता,दिनेश कुमार ,बिजलेश कुमार,रमेश यादव,शैलेंद्र कुमार,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat