बी आर डी पी जी कॉलेज में आयोजित हुई फुटबॉल प्रतियोगिता 

स्वतंत्र प्रभात देवरिया। स्व० बृजेश प्रताप सिंह गौतम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रारंभ हुआ जो 26 जनवरी 2021 तक बी आर डी पी जी कॉलेज के प्रांगण में हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की आठ फुटबॉल टीमें भाग ली हैं। फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैचों का आयोजन

 स्वतंत्र प्रभात
 देवरिया। 
स्व० बृजेश प्रताप सिंह गौतम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज प्रारंभ हुआ जो 26 जनवरी 2021 तक बी आर डी पी जी कॉलेज के प्रांगण में हुआ। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों की आठ फुटबॉल टीमें भाग ली हैं। फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन दो मैचों का आयोजन हुआ। मैच का उद्घाटन प्राचार्य डॉ महेंद्र विक्रम शाही ने स्व बृजेश प्रताप सिंह गौतम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके एक दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।  कार्यक्रम के द्वितीय मैच के मुख्य अतिथि देवरिया नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी पिन्टू बरनवाल रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ महेन्द्र विक्रम शाही, प्राचार्य, डॉ विनय कुमार रावत बी आर डी पी जी कॉलेज देवरिया ने किया।  प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के साथ हुआ।
            पहला क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला यंग बॉयज गोरखपुर की टीम एवं डी एफ ए  कुशीनगर की टीम के बीच हुआ जिसमें पहले हॉफ तक गोरखपुर की टीम 2-0 से आगे रही। दूसरे हॉफ में ज़बरदस्त संघर्ष के बावजूद कुशीनगर की टीम गोल कर पाने में नाकाम रही और इस तरह गोरखपुर ने कुशीनगर को 2-0 से हरा दिया।यंग बॉयज गोरखपुर की ओर से 5 वें मिनट में अभिषेक ने तथा 22वे मिनट में आब्दीन ने गोल किया।
            दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बी आर डी (बी) देवरिया एवं एल एफ एस क्लब, सलेमपुर के बीच हुआ जिसमें  सलेमपुर की टीम 2-0 से जीत गयी ।सलेमपुर की ओर से निखिल दूसरा सोनू ने किया।दोनों मैचों के दौरान दर्शकों ने अपनी अपनी टीमों का हौसला अफजाई करते रहे । डॉ अभिनव सिंह आयोजन सचिव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन डॉ भावना सिन्हा ने किया।
  कार्यक्रम में  पूर्व प्राचार्य डॉ महेश्वर सिंह , डॉ अवधेश सिंह एवं कॉलेज के समस्त शिक्षक, समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat