राजन सुमन चेयरमैन और मनप्रीत सिंह अंशू बग्गा को चुना गया उपाध्यक्ष

राजन सुमन चेयरमैन और मनप्रीत सिंह अंशू बग्गा को चुना गया उपाध्यक्ष

स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर। ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन अगुवाई में ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से राजन सुमन को अंबेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन का चेयरमैन तथा मनप्रीत सिंह अंशू बग्गा को उपाध्यक्ष पद चुना गया। वहीं रजत मौर्य को सह सचिव बनाया गया तथा प्रवीण गुप्ता , मानस वर्मा सुजीत चौरसिया

 

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।

ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार मन अगुवाई में ऑनलाइन बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से राजन सुमन को अंबेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन का चेयरमैन तथा मनप्रीत सिंह अंशू बग्गा को उपाध्यक्ष पद चुना गया। वहीं रजत मौर्य को सह सचिव बनाया गया तथा प्रवीण गुप्ता , मानस वर्मा सुजीत चौरसिया कार्यकारणी सदस्य के रूप में सम्मिलित किया किया गया।

अब अंबेडकर नगर ताईक्वाण्डो एसोसिएशन समिति में राजन सुमन चेयरमैन, अभिनव त्रिपाठी अध्यक्ष , डा विनय चौधरी और मनप्रीत सिंह अंशू बग्गा उपाध्यक्ष, बृजेश कुमार प्रजापति कोषाध्यक्ष , मंगेश कुमार मन सचिव , रजत मौर्य सहसचिव,
शुभम त्रिपाठी मीडिया प्रभारी , कार्यकारी समिति में राघवेंद्र प्रसाद द्विवेदी, मनोज कुमार पाल, रूपेश त्रिपाठी, प्रवीण गुप्ता, मानस वर्मा ,सुजीत चौरसिया ।

नवनियुक्त चेयरमैन ने सभी पदाधिकारियों की आगामी माह जुलाई में एक ऑफ लाइन बैठक की बात कही जिसमें ताईक्वाण्डो खेल को जिले के सभी बच्चों बच्चियों तक कैसे बहुंचे जाएं पर विस्तृत चर्चा किया जा सके।वहीं नवनियुक्त उपाध्यक्ष मनप्रीत सिंह अंशू बग्गा ने बताया की ताईक्वाण्डो खेल के साथ साथ आत्मरक्षा करने का एक कारगर उपाय सिद्ध हो सकता है और इससे उन्हें आत्मनिर्भर , निर्भय बनने में मदद मिलेगी ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel