
25 अगस्त से इंग्लैंड में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे अक्षय कुमार,
प्रोडक्शन डिजाइनर अमित रे बोले- लंदन में शिमला जैसी लोकेशन को ढूंढ कर करेंगे शूट
स्वतंत्र प्रभात
पुनीत कुमार की रिपोर्ट
कोविड हालातों के चलते महाराष्ट्र के अलावा देश के बाकी राज्यों में शूटिंग को लेकर खासी अड़चनें आ रही हैं। ऐसे में ज्यादातर फिल्मों की शूटिंगें इन दिनों मुंबई में ही हो रहीं हैं। मुंबई के स्टूडियोज में ही विभिन्न राज्य और अलग-अलग देशों के बैकड्रॉप रीक्रिएट हो रहें हैं। अक्षय कुमार तो इन सबसे भी ऊपर एक प्रयोग करवा रहें हैं। रंजीत तिवारी की टेनटेटिव टायटिल 'मिशन सिंड्रेला' की शूट के लिए वो इंग्लैंड जाएंगे। वहां की राजधानी लंदन में वो 25 अगस्त से शूट शुरू करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि इसके लिए वो वहां पर शिमला क्रिएट करवा रहें हैं। इससे पहले रंजीत तिवारी की ही फिल्म 'बेल बॉटम' के लिए पिछले साल उन्होंने चंडीगढ़ को ग्लासगो में क्रिएट करवाया था।
दोनों फिल्मों के प्रोडक्शन डिजाइनर अमित रे ने खुद इसकी पुष्टि की है। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अमित रे ने कहा, "फिल्म की सेट की रेकी के लिए हम लोग तो एक अगस्त को लंदन पहुंच रहें हैं। वहां हम शिमला जैसी लोकेशन को ढूंढ कर वहां शिमला पुलिस स्टेशन का सेट खड़ा करेंगे। वहां हीरो और उसके भाई का घर बनाया जाएगा। साथ ही मैजिशियन के किरदार का घर क्रिएट करना है। इस लिहाज से यह प्रोडक्शन डिजाइनर की टीम के लिए बहुत बड़ा चैलेंज भी है। फिल्म की कहानी शिमला में सेट है, लेकिन शूटिंग लंदन में हो रही है। यह सब काम होने के बाद 25 अगस्त से अक्षय कुमार शूटिंग को आएंगे।"
अमित रे आगे कहते हैं, "बेसिकली लंदन को इंडिया जैसा दिखाना है। इंग्लैड में जाकर शिमला क्रिएट करने की कई वजहें हैं। एक तो यह कि इंग्लैंड में शूट पर तकरीबन 20 फीसदी सब्सिडी मिलती हैं। दूसरी बात यह कि सारे आर्टिस्टों की तारीखें इकट्ठी मिल जाती हैं। एक शेड्यूल में पूरी शूटिंग हो जाती है। तीसरी चीज यह कि मुंबई में तो चार बजे शाम तक ही शूट की इजाजत है। बाकी राज्यों में दूसरी तरह की अतिरिक्त पाबंदियां हैं। ऐसे में शूटिंग वहां की लाइव लोकेशन्स पर कम ही हो रही हैं।
उसके बजाय मुंबई के स्टूडियोज में ही अलग अलग राज्यों और देशों के प्रमुख शहर रीक्रिएट कर शूटिंग हो रही हैं।"साथ ही कोविड के समय में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड की सरकारें खासी शूटिंग फ्रेंडली रही हैं। फिल्म 'बेलबॉटम' के टाइम पर ग्लासगो की मेन मार्केट में इंदिरा गांधी के जमाने का पीएमओ का सेट बनाने दिया गया था। प्रोडक्शन हाऊस की तरफ से वहां एक एयरपोर्ट भी भाड़े पर लिया जाना था। उसके लिए 26 हजार पाउंड खर्च होने थे। प्रोडक्शन डिजाइनर्स ने उसका किफायती हल ढूंढा। ग्लासगो में जिस होटल में क्रू ठहरा हुआ था, उसके लाउंज में भी थोड़ी बहुत तब्दीली कर उसे एयरपोर्ट के लाउंज वाला लुक दे दिया गया उसकी इजाजत में भी कोई झंझट नहीं रही थी।"
अमित रे एक और रोचक बात बताते हुए कहते हैं, "रोचक बात तो यह रही पिछले साल जिस वक्त फिल्म 'बेलबॉटम' का एक शेड्यूल चंडीगढ़ में शूट होना तय था, उस वक्त अक्षय ग्लासगो में थे। उस दौरान इंडिया में कोविड केसेज बहुत बढ़ रहे थे। ऐसे में मेकर्स और अक्षय सर ने डिसाइड किया कि क्यों न चंडीगढ़ वाला सेट ग्लासगो में ही लगाया जाए। उसकी परमिशन भी वहां की स्थानीय गर्वनमेंट ने दी। इस तरह पूरी टीम ग्लासगो में ही 15 दिन रूकी और
फिल्म पूरी कंप्लीट कर वापस आई।"फिल्म 'मिशन सिंड्रेला' तमिल सुपरहिट फिल्म 'रत्सासन' की हिंदी रीमेक है। यह एक क्राइम थ्रिलर जॉनर की फिल्म है। हीरो बाल तस्करी करने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़ करता है। अक्षय इससे पहले 'खाकी', 'आन', 'राउडी राठौर', 'गब्बर', 'बेबी' में पुलिस अफसर और खूफिया विभाग के अधिकारियों का रोल प्ले कर चुके हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List