आलिया भट्ट के समर्थन में उतरे को-स्टार बिजय आनंद, बोलेउन्हें

आलिया भट्ट के समर्थन में उतरे को-स्टार बिजय आनंद, बोलेउन्हें

उस बात के लिए ट्रोल किया जा रहा है जो डायरेक्टर ने उनसे करने कहा था'


स्वतंत्र प्रभात 
 

पुनीत कुमार 

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपने एक कमर्शियल एड के चलते विवादों से घिर गई हैं। ब्राइडल वियर के एड में आलिया कन्यादान को गलत बताते हुए इसे कन्यामान से रिप्लेस करने की बात कह रही हैं।


 जहां एक तरफ कई लोग इस एड की सराहना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कंगना रनोट समेत कई लोग एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और रिवाजों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। कई दिनों से चली आ रही कंट्रोवर्सी के बाद अब आलिया के को-स्टार बिजय आनंद उनके समर्थन में उतरे हैं।


ब्राइडल वियर के एड में बिजय आनंद ने दुल्हन की भूमिका निभा रहीं आलिया भट्ट के पिता का रोल प्ले किया है। जब बिजय से आलिया के विवादों में फंसने पर सवाल किया गया तो उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'बतौर एक्टर हम निर्देशन, लेखन और प्रोडक्शन डिपार्टमेंट पर सब सही करने का भरोसा रखते हैं 


और ये भी उम्मीद रखते हैं कि हम विवादों में ना फंसें। मैं इस सब्जेक्ट में एक्सपर्ट नहीं हूं इसलिए उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि सब्जेक्ट के बारे में सब कुछ ठीक हो। हर किसी के पास चीजों का अपना एक अलग मतलब होता है। यहां बहुत से स्कॉलर हैं जिनका हर टॉपिक में अपना अर्थ होता है। अगर हम इतने स्मार्ट होते तो हमें साइंटिस्ट होना चाहिए था।'


आगे विजय ने कहा, 'आप लोग इस बात को क्यों नहीं समझ रहे कि वो कह रही हैं कि कन्या का मान करो। फिर कहूंगा कि ये आपकी मर्जी है, मैं इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहरा रहा हूं लेकिन हमें ये याद रखना चाहिए कि नफरत सिर्फ नफरत को बढ़ावा देगी। जब आप किसी छोटी बात को बढ़ा देते हैं तो वो कुछ और ही बन जाती है।'

आलिया के बचाव में एक्टर ने कहा, 'वो एक यंग लड़की है और वो वहीं कह रही है जो डायरेक्टर ने उससे कहा है, लेकिन आप लोग उन्हें ट्रोल किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम एक्टर एक सॉफ्ट टारगेट हैं, खासकर लड़कियां। आखिर में नफरत, नफरत को बढ़ाएगी और प्यार, प्यार को।'

आलिया भट्ट पर भड़कीं कंगना रनोट

एड सामने आते ही कंगना रनोट ने आलिया भट्ट पर सोशल मीडिया के जरिए आवाज उठाई थी। कंगना ने लिखा, 'वो कीड़ा मत बनो जिसे हिंदुत्व का अपमान करना अच्छा लगता है, सिर्फ इसलिए क्योंकि ये एक सहनशील धर्म है।'

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel