फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाने पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप
फिल्म के पोस्टर में सिगरेट पीते दिखाने पर मुकदमा दर्ज, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप
स्वतंत्र प्रभात
प्रयागराज :
डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के पोस्टर ने देश भर में जन आक्रोश को जन्म दे दिया है।सोशल मीडिया पर हर तरफ इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। इस बीच अब गोंडा कोतवाली में इस फ़िल्म की निर्देशिका लीना मणिमेकलाई के ऊपर मुकदमा दर्ज हो गया है।
सत्य संस्था के रितेश कुमार यादव ने पोस्टर में काली मां को सिगरेट पीते दिखाने पर धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उधर मशहूर फिल्म मेकर अशोक पंडित ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि क्या अब सुप्रीम कोर्ट जिनकी तरफ से हाल ही में उदयपुर हिंसा में मारे गए कन्हैया लाल की हत्या के लिए नूपुर शर्मा को दोषी ठहराया गया था। ऐसे में एक फिल्म निर्माता के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं ली जाएगी, जिसने हिंदू देवी काली मां के गाली दी है, अब उसे जेल नहीं भेजा जाएगा क्या।

Comment List