
शिक्षक पुत्र ने नीट परीक्षा में 4595 रैंक लाकर जिले का नाम किया रोशन
शांतनु के बड़े भाई शाश्वत अवस्थी का इसी वर्ष आई आई एम कलकत्ता में एमबीए के लिए चयन हुआ है
स्वतंत्र प्रभात
मलिहाबाद लखनऊ खण्ड शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसमंडी कला मलिहाबाद पर तैनात सहायक अध्यापिका अनिता अवस्थी के बेटे शांतनु अवस्थी ने नीट परीक्षा मे आल इंडिया स्तर पर 4595 रैंक पाकर जिले का नाम रौशन किया है। शांतनु अवस्थी ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार तथा शिक्षक परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है।इस खबर से उच्च प्राथमिक विद्यालय कसमंडी कलां के शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विमला चंद्रा,
अध्यापक शशि सक्सेना, आशा शर्मा, अर्चना शुक्ला,अनुदेशक पूनम एवं गाज़ी सहित पूरे स्टाफ सहित बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने शांतनु के नीट मे चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। शांतनु के पिता अतुल कुमार अवस्थी केन्द्रीय विद्यालय में पी. जी. टी. फिजिक्स के पद पर कार्यरत हैं। शांतनु के बड़े भाई शाश्वत अवस्थी का इसी वर्ष आई आई एम कलकत्ता में एमबीए के लिए चयन हुआ है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List