आँगनवाड़ी केंद्रों पर पात्र लाभार्थियों को नहीं मिल रहा राशन , पात्र लाभार्थी परेशान

आँगनवाड़ी केन्द्रों पर राशन न मिलने की शिकायत पर 


*

स्वतंत्र प्रभात 

मोहनलालगंज लखनऊ राजधानी लखनऊ के तहसील क्षेत्र मोहनलालगंज मे प्रधान संघ अध्यक्ष ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासन से शिकायत कर आरोप लगाया कि विकासखण्ड  मोहनलालगंज के अंतर्गत 262 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पात्रों को राशन नहीं मिल पा रहा है। मोहनलालगंज विकासखंड अंतर्गत आने वाले 262 आंगनवाड़ी  केंद्रों पर संपूर्ण मात्रा में गर्भवती धात्री एवं बच्चों की संख्या के अनुरूप राशन पात्र लाभार्थियों तक नहीं पहुंच रहा है जिससे पात्रों को राशन न मिलने से तमाम धात्री एवं बच्चे राशन से वंचित रह जाते हैं । आँगनवाड़ी केन्द्रों पर राशन न मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने प्रधानों से की थी जिस पर भौंदरी ग्राम पंचायत के प्रधान

व प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने संपूर्ण समाधान में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए प्रशासन से मांग की कि 262 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पात्रता के अनुरूप राशन नहीं पहुंच रहा है जिससे गर्भवती धात्री एवं बच्चे राशन से वंचित रह जा रहे हैं ,जिससे आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों से नोकझोक होती रहती है जाँच पड़ताल में पता चला कि आँगनवाड़ी केंद्र पर दर्ज पात्रों की संख्या से कम राशन उपलब्ध कराया जाता है या फिर विचौलिये द्वारा राशन हड़पा जा रहा है । यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा । प्रधानों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने आगनवाड़ी केंद्रों की संख्या तो बढ़ा दी परंतु राशन की मात्रा नहीं बढ़ाई गई है इससे सभी को राशन नहीं मिल रहा इससे प्रदेश की योगी सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है ।

About The Author: Swatantra Prabhat