बैरीशाल गाँव में बजरंग क्लब ने कराया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया उद्घाटन
बैरीशाल गाँव में बजरंग क्लब ने कराया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया उद्घाटन
बैरीशाल गाँव में बजरंग क्लब ने कराया फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने किया उद्घाटन
बरही/हजरीबाग/झारखंड:-
राज्य प्रभारी धनंजय कुमार की रिपोर्ट
शुक्रवार को बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत अंतर्गत वेरीशोल गाँव के बैरीशाल मैदान मे बजरंग क्लब के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरही विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस मैच में पहली बारी केडी क्लब हजारीबाग कोलहूवा व जय हिन्द क्लब कुशाहन के बीच खेला गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेल से मानसिक व शारीरिक विकास के साथ-साथ रोजगार के अनेक द्वार खुलते हैं। इस मैच मे केडी क्लब हजारीबाग ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेटिंग सूटाउट में 0-1 से जीत हासिल की।
मौके पर विशिष्ठ अतिथि सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, जयनगर जिला परिषद सदस्य निर्मला देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि मो कैयूम, मुखिया सकलदेव यादव, कृष्णा यादव, विजैया मुखिया दसरथ यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रयाग यादव, देवलाल कुशवाहा, पप्पू खान, बंधन यादव, मुनिलाल यादव आदि उपस्थित रहे।

Comment List