नौजवान सभा ने चलाया सदस्यता अभियान

संगठन विस्तार पर दिया गया जोर आलापुर( अंबेडकरनगर) नौजवान भारत सभा इकाई द्वारा शहीद भगत सिंह पुस्तकालय सिंघलपट्टी में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को विस्तार दिया गया और नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दी गयी। नए सदस्यों को नौजवान भारत सभा के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया । इस दौरान नौजवान


संगठन विस्तार पर दिया गया जोर



आलापुर( अंबेडकरनगर)

नौजवान भारत सभा इकाई द्वारा शहीद भगत सिंह पुस्तकालय सिंघलपट्टी में सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को विस्तार दिया गया और नए सदस्यों को संगठन की सदस्यता दी गयी। नए सदस्यों को नौजवान भारत सभा के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में बताया गया । इस दौरान नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने कहा कि नौजवान भारत सभा का नाम अपने आप में एक महान क्रांतिकारी विरासत को पुनः जागृत करने और आगे बढ़ाने के संकल्प का प्रतीक है ।

महान युवा विचारक क्रांतिकारी भगत सिंह ने औपनिवेशिक गुलामी के विरुद्ध भारत के क्रांतिकारी आंदोलन को नया वैचारिक आधार देने और नए सिरे से संगठित करने के लिए1926 में नौजवान भारत सभा के झंडे तले नवयुवकों को संगठित कर देश को आजाद कराने और आजादी के बाद एक ऐसे समाज का निर्माण करना जिसमें लोगों को उनका बुनियादी हक और अधिकार मिल सके। लेकिन आजादी के बाद भी आज हमारे चारों ओर अन्याय,

अनाचार, भ्रष्टाचार ,लूट,बर्बरता, महंगाई ,बेरोजगारी, कुसंस्कृति,पर्यावरण प्रदूषण, ध्वस्त चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था आदि समस्याएं बरकरार है। आज इन समस्याओं को दूर करने के लिए लोगों को इन क्रांतिकारियो के विचारों को अपनाना होगा और नौजवान भारत सभा संगठन की सदस्यता ग्रहण कर लोगो को जाग्रित करना होगा।मौके पर विन्द्रेश ने नौजवान भारत सभा के सदस्यता की शर्तो के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel