सूबे के मुखिया का एक ही सपना लोककल्याणःसुरेश राणा

अधिकारियां के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते प्रभारी मंत्री अलीगढ़। जनपद प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें,उत्तर प्रदेश सुरेश राणा जी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मा0जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एसएसपी सहित विभागीय अधिकारियों के साथ विकासएवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और


अधिकारियां के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक करते प्रभारी मंत्री

अलीगढ़। जनपद प्रभारी मंत्री/कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मिलें,
उत्तर प्रदेश सुरेश राणा जी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मा0
जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एसएसपी सहित विभागीय अधिकारियों के साथ विकास
एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि
प्रदेश के मुखिया का एक ही सपना है ‘‘ लोक कल्याण‘‘। लोक कल्याण के सपने
को साकार करने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री 18 घण्टे निरंतर कार्य कर
रहे हैं। उनका कहना है कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। आप सभी
सभी प्रदेश हित में सीएम के सपने को साकार करने की दिशा में लोक कल्याण
का मार्ग प्रशस्त करें। मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित विकास एवं
निर्माण कार्यांें की बैठक में मंत्री जी ने निर्देश दिये कि लोकार्पित
एवं शिलान्यास कार्यों के शिलापट कार्यस्थल पर अवश्य स्थापित कराये
जायें।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि आगामी समय में
आयोजित होने वाली जिला योजना की बैठक में स्थानीय विधायकों को अधिक से
अधिक प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजें ताकि जनपद का समेकित चहुॅमुखी
विकास सम्भव हो। मंत्री जी ने निर्देश दिये कि जनसहभागिता के कार्यों में
जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अवश्य सुनिश्चित की जाये। समीक्षा बैठक के
दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रत्येक एसडीएम को निर्देशित
किया है कि प्रत्येक माह वह 5-5 ग्राम विवाद और शिकायत रहित तैयार करें।
ग्राम में ग्राम समाज की सार्वजनिक सम्पत्तियों पर से अवैध कब्जे हो
हटाये जाने के साथ ही राजस्व परिषद के निर्देश पर सुधारात्मक कार्य भी
कराये जायें। उन्होंने बताया कि शीतलहर के प्रकोप से बचाने के लिये 20
हजार से अधिक कम्बलांे को जरूरतमन्दों को वितरित किया गया है। पुलिस
विभाग द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते अपराधों को
ग्राफ काफी नीचे है। मंत्री जी ने कार्यों की सराहना करते हुये पुलिस को
मित्रता एवं मृदुभाषी होने पर विशेष बल दिये जाने की बात कही। स्वास्थ्य
विभाग की समीक्षा में पाया गया कि आयुष्मान भारत योजना में अब तक 1 लाख
50 हजार कार्ड का वितरण करा दिया गया है। मंत्री जी ने निर्देश दिये
प्रत्येक पीएचसी पर एक चिकित्सक की तैनाती अवश्य रहे। कोई भी पीएचसी
चिकित्सक विहीन नहीं रहनी चाहिये। एम्बुलेंस को समय-समय पर चैक करते रहें
कि क्या सभी पैरामीटर्स ठीक हैं या नहीं। एम्बुलेंस को मुख्य मार्गों
हाइवे पर स्थान चिन्हित कर खडा किया जाये, ताकि किसी दुर्घटना पर पीडित
को मुहैया हो सके।

पंचायतीराज विभाग द्वारा बताया गया कि आपरेशन कायाकल्प
योजना में काफी बेहतर कार्य किये गये हैं। 44 पंचायत भवनों को चैदहवें
वित्त की धनराशि के उपयोग से जीर्णोद्वार कार्य कराये गये हैं। 5
अंत्यंष्टि स्थलों को भी निर्माण कराया गया है। नरेगा में बताया गया कि
24 लाख 83 मानव दिवस सृजन के सापेक्ष 18 लाख 50 हजार मानव दिवसों का सृजन
किया गया है। मंत्री जी ने हर विकास खण्ड में नरेगा से युवाओं को दौडने
के लिये ट्रैक निर्मित करने के निर्देश दिये।  बैठक में जिलाध्यक्ष ऋषि
पाल सिंह, विधायक दलवीर सिंह, विधायक अनिल पाराशर, विधायक संजीव राजा,
विधायक अनूप प्रधान, विधायक राजकुमार सहयोगी, विधायक रवीन्द्र पाल सिंह,
महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत,मानव महाजन,अनिल सेंगर सहित जिलाधिकारी
चन्द्र भूषण सिंह, एसएसपी आकाश कुलहरि, मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा
एडीएम कृष्ण लाल तिवारी,राकेश मालपाणी, विधान जायसवाल और विभागीय अधिकारी
उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel