ग्राम करणपुर में दो पक्षों के बीच मारपीट,बीच बचाव में आई युवती को किया आग के हवाले
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय मय पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित तीनो अभियुक्त विजयनाथ मिश्रा,पवन मिश्रा प्रभात कुमार मिश्रा निवासी ग्राम करणपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को ग्राम करणपुर उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय बस्ती रवाना किया गया।
बताते चले थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम करणपुर में प्रथम पक्ष के विजयनाथ मिश्रा पुत्र रामदेव मिश्रा व पवन मिश्रा पुत्र विजयनाथ मिश्रा व द्वितीय पक्ष के विवेकानन्द मिश्रा पुत्र स्व0 दीवाकर मिश्रा व शरद मिश्रा पुत्र स्व0 दिवाकर मिश्रा के बीच रास्ता व छज्जा निकालने को लेकर दोनों पक्षों में मार-पीट हुआ, जिसमें कन्या कुमारी पुत्री स्व0 दिवाकर मिश्रा निवासी ग्राम करनपुर थाना कोतवाली जनपद बस्ती जल गयी, जिस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Comment List