
अज्ञात चोरों ने एक पान की गुमटी का ताला तोड़कर हजारों का सामान लेकर हुए रफूचक्कर
सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे बिद्दी मजरे आलापुर चौराहे पर बीती रात एक पान की दुकान को अज्ञात चोर अपना निशाना बनाते हुए गुमटीका ताला तोड़कर अंदर गल्ले में रखे 2 हज़ार 5 सौ रुपए नकदी व परचून की दुकान का लगभग 10 हज़ार रु सामान लेकर फरार हो गए
हैदरगढ़। सुबेहा थाना क्षेत्र के पूरे बिद्दी मजरे आलापुर चौराहे पर बीती रात एक पान की दुकान को अज्ञात चोर अपना निशाना बनाते हुए गुमटीका ताला तोड़कर अंदर गल्ले में रखे 2 हज़ार 5 सौ रुपए नकदी व परचून की दुकान का लगभग 10 हज़ार रु सामान लेकर फरार हो गए जिसकेबाद सुबह भुक्तभोगी को मामले की जानकारी हुई तब भुक्तभोगी द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांचपड़ताल की गई तथा पीड़ित साहब सरन निवासी पूरे भुइयन मजरे आलापुर के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकरकार्यवाही की मांग की है। वही मामले पर थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया है कि शिकायत प्राप्त हुई है तथा मामले की जांच करकार्यवाही की जाएगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List