किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम

ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार कुशीनगर, उप्र। नये कृषि कानून के जरिए हमनें किसानों के लिए हमने विकल्पों की स्वतंत्रता दे दी है। अब किसान अपनी उपज कहीं भी कभी भी, जिसे चाहे जहाँ चाहे जैसे चाहे बेंच सकता है। जहाँ तक न्यूनतम समर्थन मूल्य का सवाल है तो नया कानून लागू होने के बाद भी सरकार

किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम
ब्यूरो रिपोर्ट-प्रमोद रौनियार
कुशीनगर, उप्र।
नये कृषि कानून के जरिए हमनें किसानों के लिए हमने विकल्पों की स्वतंत्रता दे दी है। अब किसान अपनी उपज कहीं भी कभी भी, जिसे चाहे जहाँ चाहे जैसे चाहे बेंच सकता है। जहाँ तक न्यूनतम समर्थन मूल्य का सवाल है तो नया कानून लागू होने के बाद भी सरकार ने तमाम फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दी है। एम एस पी मूल्य मिलता रहा है और मिलता रहेगा।
यह बातें पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जयन्ती पर पडरौना विकास खण्ड के प्रांगण में आयोजित लाइव किसान संवाद गोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा।उन्होनें कहा कि हमारी सरकार किसानों का जीवन आसान और खुशहाल बनाने को दृढ़ संकल्पित है।
हमनें ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट से किसानों के लिए कृषि बुनियादी ढांचे के लिए एक लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। केन्द्रीय सहायता से देश के प्रत्येक ब्लाक में दस हजार किसान उत्पादक संगठन स्थापित किए जा रहे हैं। पिछले छः माह में डिजिटल एग्री बैंक, किसान क्रेडिट कार्ड, पी एम किसान योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं से देश के अन्नदाताओं की उन्नति के लिए सरकार तत्पर है।
किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमनें स्वामीनाथन आयोग के अनुसार लागत से डेढ़ गुना एम एस पी तय कर रिकार्ड खरीददारी कर के पारदर्शी तरीके से किसानों के खाते में रिकॉर्ड भुगतान कर रहे हैं। लेकिन वे लोग जिन्हें जनता नें नकार दिया है तब ये लोग किसनों  भ्रम फैला कर इवेंट कर रहे हैं जो अब एक्सपोज हो गए हैं। इन्हें लोकतंत्र के किसी पैमाने पर विश्वास नहीं है इन्हें सिर्फ अपना हित साधने और राजनीति के मैंदान में जिन्दा रहनें की जड़ी बूटि की तलाश है।
किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत जिला महामंत्री सन्तोष दत्त राय और खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर के किया। संचालन और आभार ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष प्रमोद साहा नें किया।
इस अवसर पर मोहन चौहान, सीता सिंह, विवेकानन्द शुक्ल, बलिराम यादव, विश्वरंजन कुमार आनन्द, भीखम प्रसाद, हरिओम कुशवाहा, चन्द्रप्रकाश दूबे ,विपिन बिहारी मिश्र, शिवमोहन प्रसाद, मारकण्डेय शाही, मुकेश प्रताप सिंह, नूतन दूबे, उमेश सिंह, सुनील चौहान, रमेश मिश्र, जगदीश मिश्र, मारकण्डेय दूबे, देवेश मिश्र, अंकित लोहिया, दीपक चौबे,विकास दीक्षित ,जनार्दन मद्देशिया सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत व कृषि और सभी सचिव उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने लाइव संवाद के जरिये देश देश के किसानों को किया संबोधित

किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम
कुशीनगर, उप्र।
विशुनपुरा विकास खण्ड के मैदान में युग पुरुष भारत रत्न गरीबों के मसीहा भूत पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसरपर किसान संवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पांच सफल किसान को सम्मानित किया गया।वही लाइव संवाद को लेड टीवी के माध्यम से ध्वनि प्रसारण यंत्र लगाकर पूरे ब्लॉक के कस्बे में प्रसारित करवाया गया।
किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, जिला महा मंत्री सुदर्शन पाल, श्याम मुरली मनोहर मिश्र, ओमप्रकाश गुप्त,अजय गुप्त, मण्डल उपाध्यक्ष संजय राय,पारस यादव, जवाहर पाल, महामंत्री मुरारी चौबे, रमायन पांडे, सुबास सुहाना, प्रदीप यादव से सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी, किसान बन्धु उपस्थित रहे।

अटल जयंती पर लाखों कृषकों के खाते में पहुचा किसान सम्मान निधि

किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम
कुशीनगर, उप्र।
सरकार द्वारा नये कृषि कानून लागू किये गए हैं, उनसे किसानों को लाभ होगा तथा उनकी आमदनी निश्चित रूप से बढेगी। किसानों की भलाई के लिए भारत सरकार द्वारा आज 9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ की धनराशि प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि योजना के अन्तर्गत प्रदान की गयी है। *जिसके अंतर्गत जनपद कुशीनगर के 5 लाख 53 हजार कृषकों के खाते में 2-2 हजार रुपये सातवी क़िस्त के रूप में हस्तानांतरित की गई।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपरोक्त विचार किसानों से सीधे संवाद करने के उपरान्त देश के किसानों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज का दिन कई महत्वपूर्ण अवसरों को समागम है। आज जहां पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती है। इसके साथ ही पं0 मदन मोहन मालवीय जी तथा गीता जयन्ती भी है। साथ ही आज क्रिसमस का भी त्यौहार है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया था तथा उन्होंने गाॅव, गरीब तथा किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए सार्थक कदम उठाये थे। उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करते हुए आज रूपया सीधे किसानों के खाते में जाता है तथा रूपया न घिसता और न ही दूसरों की जेबों में जाता है।
पीएम ने कहा कि किसान सम्मान निधि से किसान को बहुत लाभ प्राप्त हो रहा है किन्तु पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों को वहां की मुख्यमंत्री की हटधर्मिता के कारण लाभ नही प्राप्त हो पा रहा है। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तर प्रदेश के महराजगंज, मध्य प्रदेश के धार जिले सहित महाराष्ट्र व तमिलनाडु के कृषकों से संवाद किया गया।
प्रधानमंत्री के सम्बोधन से पूर्व विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया में आयोजित किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि बिल से निश्चित रूप से कृषकों को लाभ मिलेगा।
कसया स्थित तहसील प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम दौरान मा0 विधायक कसया रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का यह सपना है कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो। किसान जैविक खेती को अपनाकर अपनी आमदनी बढा सकते हैं। उन्होंने कृषि बिल के बारीकियों से भी कृषक बन्धुओं को अवगत कराया।कार्यक्रम का शुभारम्भ समस्त विकास खण्डों में जनप्रतिनिधि गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम दौरान विकास खण्ड नेबुआ नौरंगिया में सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण, विशुनपुरा में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम गुप्त,वरुण राय,कपिलदेव श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी सहित विकास खण्ड अधिकारी व अन्य जन प्रतिनिधि गण, पडरौना में जनप्रतिनिधि गण सहित तहसीलदार, व खण्ड विकास अधिकारी, सहित समस्त विकास खण्ड़ों में जनप्रतिनिधि व अधिकारी गण उपस्थित रहे।

अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया जन्मदिन

किसानों का जीवन खुशहाल बनाने के लिए दृढसंकल्पित है सरकार-पीएम

कुशीनगर,उप्र।
जिले के पडरौना नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल द्वारा परम श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि देकर नमन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित नगर के संभ्रांत नागरिक व नपा कर्मचारियों ने भी अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन व्यक्त किया गया और मिठाई खिलाकर सबकी मुंह मीठा किया गया।

इस दौरान अरुण सिंह संगठन मंत्री भाजपा रामेश्वर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल अमित त्रिपाठी रामेश्वर रामाश्रय गौतम राजेश जायसवाल नीरज मिश्रा आलोक विश्वकर्मा अजय, आकाश वर्मा मानस साहा श्याम मिश्रा अमन अग्रवाल मदन सिंह विपिन जायसवाल महेंद्र प्रसाद राकेश श्रीवास्तव अजय शर्मा भरत चौधरी सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel