आगामी गणेश चतुर्थी व मोहर्रम पर्व के मद्देनजर थाना परिसर में की गई पीस कमेटी की बैठक

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार प्रांगण में बुधवार को शांति व्यवस्था के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बताते चले कि बुधवार को थाना परिसर रेहरा बाजार प्रांगड़ में आगामी गणेश चतुर्थी व मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह व

स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर

रेहरा बाजार- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत थाना क्षेत्र रेहरा बाजार प्रांगण में बुधवार को शांति व्यवस्था के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।


बताते चले कि बुधवार को थाना परिसर रेहरा बाजार प्रांगड़ में आगामी गणेश चतुर्थी व मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी।इस दौरान बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी उतरौला राधा रमण सिंह ने की उन्होंने बैठक में आए हुए लोगो से आगामी गणेश चतुर्थी पर्व में किसी भी जगह पर मूर्ति की स्थापना न करने की सख़्त हिदायत दी है।और कहा है कि मोहर्रम पर्व में किसी भी प्रकार का कोई भी जुलूस नही निकाला जाएगा।

न ही किसी स्थान पर ताजिया रखा जाएगा।वही बैठक में आए हुए लोगो को थाना प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद ने भी संबोधित किया।और क्षेत्र के लोगो से किसी भी जगह पर फिजूल की भीड़-भाड़ इकठ्ठा न करने एवं अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को देने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि आप लोग अपने-अपने घरों में शांतिपूर्ण तरीक़े से त्योहार मनाए।किसी भी अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को दे।ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान चौकी प्रभारी पेहर सैय्यद ख़ादिम सज्जाद,हुसेनाबाद चौकी प्रभारी अयोध्या सिंह,उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव,शैलेन्द्र कुमार,ग्राम प्रधान बूधीपुर धर्म प्रकाश चौहान,राम नेवास,प्रधान प्रतिनिधि भरतपुर ग्रंट हमीददुल्ला,पप्पू सोनी,शानू सिंह,शिवानन्द तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व थाना पर तैनात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat