सुल्तानपुर : कैम्प लगाकर किसानों की समस्याओं का किया गया निस्तारण

अखंड नगर /सुल्तानपुर विकास खण्ड अखण्डनगर के उनुरखा गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान भाइयों की समस्या आधार बेरिफाई न होने से किसान भाइयों के खाते में रुकी हुई किस्त नहीं आ रही जिसके सुधार के लिए किसान भाइयों को

अखंड नगर /सुल्तानपुर

विकास खण्ड अखण्डनगर के उनुरखा गाँव में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन उनुरखा के तत्वाधान में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसान भाइयों की समस्या आधार बेरिफाई न होने से किसान भाइयों के खाते में रुकी हुई किस्त नहीं आ रही जिसके सुधार के लिए किसान भाइयों को कोरोना काल में समस्या न हो और किसान भाई अपने गाँव में ही अपनी समस्या का निदान करा सकें जिसे लेकर कृषि वीभग के अधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं किसान भाइयों की समस्या उनके गाँव में ही सही हो सके इसके लिए गाँव में कैम्प लगाकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।


कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि जनपद के किसान भाइयों को अपनी समस्याओं के निवारण के लिए परेसान न होना पड़े जिसके लिए विकास खण्ड स्तर पर कृषि वीभग के अधिकारी 5 अगस्त से 31 अगस्त तक गाँव गाँव कैम्प लगाकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कर रहें हैं जिससे किसान खुश हैं कि उन्हें वैश्विक महामारी में अपनी समस्या के लिए परेशान नही होना पड़ रहा है और उनकी समस्या का निस्तारण उनके गाँव में ही हो जा रहा है।

तकनीकी सहायक रवि सिंह ने बताया कि जिन किसानों की एक दो या तीन किस्त आ कर रुकी हुई है और उनका आधार बेरिफाई नहीं हुआ है वो किसान अपना आधार , बैंक पासबुक और खातियोनि ले आकर सुधार करा कर अपनी रुकी हुई किस्त का लाभ ले सकते हैं। इस मौके पर वीरेंद्र प्रसाद तिवारी, प्रेम चंद्र तिवारी, राम सनेही तिवारी, रामअनुग्रह तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी, सन्तोष तिवारी, वशिष्ट नारायण तिवारी,सतीश यादव, राकेश तिवारी, माताफेर यादव, मंगली राजभर, केशई, बुढ़ाई राजभर, समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel